बिहार से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट, देश में कब होगी मानसून की विदाई

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (08:22 IST)
Weather Update : मध्यप्रदेश, बिहार, केरल समेत देश के कई राज्यों तेज बारिश का दौर जारी। ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में कई स्थानों पर शनिवार को भी जमकर बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि देश में मानसून की विदाई कब होगी?
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, केरल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं केरल के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित उत्तरी जिलों में आने वाले घंटों में तूफान, मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
 
ओडिशा में कहां होगी बारिश : आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (7 सेमी से 11 सेमी) होने का अनुमान है।
 
पश्चिम बंगाल में कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पूर्व वर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उतरी एवं दक्षिणी 24 परगना जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलीमपोंग और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
 
कब लौटेगा मानसून : आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तर पश्चिम भारत से वापसी 25 सितंबर के आसपास शुरू होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम और आसपास के पश्चिम मध्य भारत में कम बारिश की गतिविधियां अगले 5 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां 25 सितंबर के आसपास अनुकूल होंगी। इस वर्ष मानसून की देर से वापसी लगातार 13वीं बार देरी से वापसी है।
 
आमतौर पर, दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में दस्तक देता है और इसका प्रसार 8 जुलाई तक पूरे देश में हो जाता है। इसकी वापसी 17 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से शुरू होती है जो 15 अक्टूबर तक पूरी हो जाती है।
 
भारत में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 780.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 832.4 मिलीमीटर होती है। दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य माना जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

ESIC की देशभर में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, AB PMJAY से भी जुड़ने की तैयारी

Pahalgam terror attack : सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

Pahalgam attack: पुलवामा हमले से भी भयावह है पहलगाम का हमला, 27 लोगों की मौत

Pahalgam आतंकी हमले में 2 विदेशियों की मौत, इन राज्यों के लोग हुए हताहत, इमरजेंसी नंबर भी जारी

Pahalgam attack : आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

अगला लेख