Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : इन राज्यों में मानसून मेहरबान, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (11:25 IST)
Weather Update : मध्य प्रदेश और राजस्थान के ऊपर आज कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटो में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। बिहार, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी। लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। नदियां उफान पर हैं और सड़कें तालाब बनी हुई है। हिमाचल के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही हुई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गाड़ियां सैलाब में बह गई।
 
राजस्थान पानी पानी : राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। इस दौरान कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, राजसमंद, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में भी जमकर बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार नदियों के उफान पर होने के कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए। राजधानी जयपुर में सोमवार शाम मूसलाधार बारिश हुई जिससे अनेक निचले स्थानों में पानी भर गया। प्रमुख मार्गों पर जाम लगने से लोग परेशान हुए। राज्य के सिरोही में केराल नदी की पुलिया पर निजी स्कूल बस फंस गई। बस में 35 बच्चे सवार थे। वहीं पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए।
 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को तीन जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', पांच जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' व 19 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। हालांकि दो अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। 
 
मध्यप्रदेश के 34 जिलों में अलर्ट : मध्यप्रदेश में सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। नर्मदापुरम जिले में मंगलवार सुबह तवा डैम के 5 गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए। मौसम विभाग ने आज भी 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 7 से 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। 
 
पटना में गिरा 6 इंच से ज्यादा पानी : बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश हुई। पटना में एक ही दिन में 6 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। बिहार विधानसभा, गर्दनीबाग अस्पताल, पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, नवादा, गया समेत दक्षिण पूर्वी इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी है।
 
दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ और कई इलाकों में जलभराव हो गया। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई। सुबह के व्यस्त समय में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मराठवाड़ा के 5 जिलों में अलर्ट : गोदावरी नदी पर बने जायकवाड़ी बांध में सोमवार सुबह तक जलस्तर भंडारण क्षमता के 83.73 प्रतिशत तक पहुंच गया और भारी बारिश के बीच सिंचाई विभाग ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 173.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि यहां औसत बारिश 168.2 मिलीमीटर होती है। सिंचाई विभाग ने लोगों से गोदावरी नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है। मवेशियों तथा पंपों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है।
 
गौरतलब है कि आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान, लद्दाख, नगालैंड, मणिपुर और सिक्किम में काफी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। राजस्थान में 200.4 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 384.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 92 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार लद्दाख में 10.7 मिमी वर्षा के मुकाबले 30 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 181 प्रतिशत अधिक है।
 
नगालैंड और मणिपुर में क्रमशः 514.5 मिमी और 457.9 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य के करीब है, जबकि सिक्किम में 598.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य से 78 प्रतिशत अधिक है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘अधिक’ वर्षा हुई, उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, झारखंड और असम शामिल हैं।
 
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सहित अधिकांश राज्यों में ‘सामान्य’ वर्षा हुई है, जो औसत से 19 प्रतिशत के भीतर है।
 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत