UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (11:43 IST)
Weather Update : पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसूनी ट्रफ लाइन के उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। 
 
पुंछ में फटे बादल, राजौरी में बाढ़ : जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में अचानक आई बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई। श्रीनगर और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लंबे समय से जारी गर्मी से लोगों को राहत मिली। पुंछ के लोरान तहसील के खोरी वाला बेला बाला में बादल फटने से गुलाम मोहम्मद नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश : दक्षिणी पश्चिम बंगाल में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। रात भर हुई बारिश के बाद महानगर और उसके पड़ोसी इलाकों के प्रमुख हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्यामबाजार, उल्टाडांगा, धाकुरिया, बल्लीगंज, बेहाला और कोलकाता के ईएम बाईपास के कुछ हिस्सों, सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 और हावड़ा शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव की खबरें हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। पश्चिमी जिलों पुरुलिया और झाड़ग्राम में भी भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण तूफानी मौसम के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
 
यूपी में कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बरेली और आसपास के इलाकों में आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य और पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले 5-6 दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं।
 
सावन में फिर जोर पकड़ेगा राजस्थान में मानसून : राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी एक दो दिन कमजोर रहेगा, लेकिन इसके सावन की शुरुआत में फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है। 10 जुलाई से राज्य के कई जिलों में फिर भारी बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
 
दिल्ली में येलो अलर्ट : दिल्ली में मंगलवार के लिए बारिश और आंधी की संभावना के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने दिनभर सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
 
मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, छतरपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, डिंडौरी और उमरिया में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
क्या है हिमाचल का हाल : हिमाचल प्रदेश में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो चुकी है और लापता हुए 28 लोगों की तलाश जारी है। 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में प्राकृतिक आपदा की कई घटनाएं घटी हैं जिनमें 23 बार अचानक बाढ़ आना, 19 बार बादल फटना और 16 जगह भूस्खलन होना शामिल है।
 
मंडी जिले में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है और पिछले हफ्ते थुनाग, गोहर और करसोग उपखंडों में लापता हुए 28 लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोमवार को बिलासपुर जिले के साई खारसी इलाके में भूस्खलन हुआ और पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल पंप पर गिर गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

वीजा पर चीन का बड़ा फैसला, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

अगला लेख