मानसून मेहरबान, 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 6 अगस्त 2023 (10:18 IST)
Weather Update : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम और महाराष्ट्र में शनिवार को बारिश का दौर जारी था। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, झारखंड, कोंकण और गोवा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब में भी बारिश हुई। गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बरसा पानी। देश के 18 राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है।
 
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन : केला मोड़ के निकट भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया, जिसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को रामबन जिले के चंदरकोट यात्री निवास में रोक दिया गया था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और यह मार्ग हर मौसम में खुला रहता है।
 
दिल्ली में हल्की बारिश : मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार को आसमान में मुख्यत: बादल छाए रह सकते हैं तथा हल्की बारिश होने की संभावना है। उसने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
 
टिहरी में बारिश से मकान की दीवार टूटी : उत्तराखंड में टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार टूट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
 
चंबा के थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में भारी बारिश के कारण शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में करीब दो बजे प्रवीण दास नाम के एक व्यक्ति के मकान की दीवार टूट गई जिससे एक कमरे में सो रहे उसके दो बच्चे-स्नेहा (12) और रणवीर (10) मलबे के नीचे दब गए। पुलिस और प्रशासन के दल सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को मलबे से निकाला।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के शेष हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, शेष मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, गुजरात, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान का तंज, पाकिस्तान में जंगलराज, जनरल मुनीर को खुद को राजा की उपाधि देनी थी

राहुल शनिवार को जाएंगे पुंछ, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे

धरती की ओर बढ़ा सौर तूफान, अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया, 14,000 साल पहले आया था ऐसा तूफान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

अगला लेख