Weather update: यूपी महाराष्ट्र और दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, झारखंड में सता रहा तापमान का तेवर

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (12:00 IST)
Weather update: देशभर में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का पारा तेवर दिखा रहा है। ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं गर्मी सता रही है। इधर असम, गुजरात सहित देशभर के कई राज्यों में बारिश पहले ही आफत बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यहां होगी भारी बारिश: राजधानी दिल्ली में सोमवार 3 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हरियाणा के नारनौ और आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। यूपी में भी मानसून के बाद से लगातार बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक राज्य में 4 और 5 जुलाई को एक बार फिर झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

बढ़ा नदियों का स्‍तर: इधर उत्तराखंड में भी नदियों का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार 3 जुलाई को बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। कई मुख्य मार्ग समेत कुल 126 रास्ते बंद हैं। चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है।

इन राज्‍यों में क्‍या होगा: देश के दूसरे राज्‍यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

बिहार के हाल: बिहार में पिछले 4-5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सोमवार 3 जुलाई को कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश का आसार है। आईएमडी ने 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मध्यप्रदेश में भी पिछले एक दो दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। जिसकी वजह से हल्की बारिश हो रही है।

तप रहा झारखंड : इधर झारखंड में अलग ही हाल है। यहां बारिश नहीं होने की वजह से तापमान अपने तेवर दिखा रहा है।  मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रांची का तापमान बीते चार दिनों में नौ डिग्री तक बढ़ गया। दूसरे जिले में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

बड़ा फैसला, मानव दांत कोई खतरनाक हथियार नहीं

LIVE: आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, पालम एयरपोर्ट पर उतरा विमान

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

अगला लेख