sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : बिहार से राजस्थान तक कई राज्य पानी पानी, मंडराया बाढ़ का खतरा, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather update

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 22 जून 2025 (14:41 IST)
Weather Update News : देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इन दिनों अलग-अलग राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, खासतौर पर गुजरात, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश हुई और जोधपुर में 3 लोगों की मौत हो गई। भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए।

खबरों के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, खासतौर पर गुजरात, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
जोधपुर में 3 लोगों की मौत : राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश हुई और जोधपुर में 3 लोगों की मौत हो गई। भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। एनसीआर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। रविवार को यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी।
 
ओडिशा में 50 से अधिक गांव जलमग्न : ओडिशा के बालासोर जिले में बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया, जबकि 50 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं, हालांकि रविवार को स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया। इस बाढ़ से 4 प्रखंडों में 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। गांवों और खेतों में पानी भर गया है और स्थिति सामान्य होने में चार-पांच दिन लग सकते हैं। राज्य सरकार ने बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद के लिए अग्निशमन सेवा (पांच टीमें), ओडीआरएएफ (तीन टीमें), एनडीआरएफ की एक टीम और नाव तैनात की हैं।
बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात : बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 19 जून को फल्गू नदी में जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण अधिकारियों ने उदेरास्थान बैराज (जहानाबाद में) से 73,000 क्यूसेक पानी छोड़ा।
बैराज से पानी छोड़े जाने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नालंदा जिले के हिलसा, कराईपरसुराय और एकंगरसराय के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रभावित व्यक्तियों के लिए अस्थाई टेंट लगाए गए हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तैनात की गई हैं।

दिल्ली में मौसम विभाग का यलो अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में सोमवार के लिए ‘यलो’ अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.3 डिग्री कम है।
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 98 रहा। 

पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा : दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा, जबकि अगले 2 दिनों में हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पूरे लद्दाख और कश्मीर, जम्मू के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया है। पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में मानसून पूर्व वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में और अधिक बारिश होने का अनुमान है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरानी विदेश मंत्रालय का दावा, अमेरिका ने छेड़ा खतरनाक युद्ध