Weather Update : चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (10:45 IST)
नई दिल्ली। Weather Forecast Updates : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को लू से राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के कारण लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई जगह आज गरज के साथ छींटे पड़ने या बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के कारण लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अगले 4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में बारिश होने की संभावना है।

केरल और माहे में 24 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 26 और 27 अप्रैल को गुजरात में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे इलाके में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

हरियाणा में बारिश होने के आसार है। बिहार में भी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है।उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल, कुमाऊ मंडल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख