Weather Update : दिल्ली-NCR में गर्मी से मिली राहत, कई राज्‍यों में धूलभरी आंधी का अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (09:18 IST)
Weather Forecast Updates : राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिर मौसम सुहावना हो गया है। बुधवार रात दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश से कई दिनों से पड़ रही उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। देश के कई राज्यों में इन दिनों धूलभरी आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम की ये गतिविधियां आज भी जारी रह सकती हैं।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी भी चलने से तापमान फिर से कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हो रहा है।

फिलहाल मौसम विभाग ने 2 दिन तक अलर्ट जारी किया है। तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 21 मई की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होगा।

देश के कई राज्यों में इन दिनों धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, हालांकि इससे तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक बनी रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के मैदानी इलाकों में प्री-मॉनसून गतिविधि जारी है।

बीते मंगलवार से कई राज्यों में धूलभरी आंधी चल रही है। मौसम की ये गतिविधियां आज भी जारी रह सकती हैं।स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, अंबाला, करनाल, सिरसा, रोहतक, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ सहित कई शहरों में हल्की बारिश के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है।

हालांकि इसके बाद बीच में ये गतिविधि थम जाएगी। बीती रात को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं आज सुबह तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। IMD ने ट्वीट कर कहा, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) और हरियाणा (पलवल और नूंह) के आस-पास के इलाकों में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

राजस्‍थान में बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसके कारण दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में विक्षोभ का असर बना रह सकता है।

राजधानी में गुरुवार को मौसम बादलों से भरा हुआ है। नमी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 18 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और आंधी जारी रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौराना मौसम सूखा रहेगा।

अगले 3 घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 की गति से आंधी आएगी। धौलपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 युवकों की मौत हो गई।

मध्‍य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

अगला लेख