मौसम अपडेट : भारी बारिश से कई राज्यों में जलजमाव, गुजरात में एनडीआरएफ की तैनाती

Webdunia
सोमवार, 16 जुलाई 2018 (23:23 IST)
नई दिल्ली। देश के कई हिस्से में भारी बारिश से भूस्खलन, जलजमाव, यातायात बाधित होने सहित कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गुजरात में एनडीआरएफ की टीम उतारी गई है और 4 गांव जलमग्न होने के कारण वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
 
 
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव हो गया और विभिन्न मुख्य मार्गों पर जाम लग गया। सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आर्द्रता का स्तर 79 और 100 प्रतिशत के बीच रहा।
 
गुजरात के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई। बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के 4 गांव जलमग्न हो गए तथा एक मीटरगेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
 
मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आकलन करने के लिए आपात बैठक की है। उन्होंने बताया कि 6-7 जिले वर्षा से प्रभावित हुए हैं तथा राष्ट्रीय आपदामोचन बल (एनडीआरएफ) एवं वायुसेना की 15 टीमों को अलर्ट रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने एनडीआरएफ की 5 और टीमें मांगी हैं। सोमवार को स्थिति नियंत्रण में है फिर भी आपदा प्रबंधन मशीनरी को बिलकुल तैयार रहने को कहा गया है, क्योंकि अगले 5 दिनों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गिर गधाड़ा तालुक के 4 गांवों का संपर्क कट जाने के बाद वायुसेना की मदद मांगी है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि नवसारी में 365, अमरेली में 50, सूरत के ओलपेड में 85 सहित सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
 
उत्तराखंड के चमौली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान सोमवार तड़के बादल फटने से कई मकान, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में 1 महिला की उफनते नाले में गिरने से मौत हो गई। थराली तहसील के रतगांव में बादल फटने से 10-15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि कार एवं मोटरसाइकलों समेत 10 वाहन बह गए।
 
ओडिशा में मूसलधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों का सड़क संपर्क टूट गया। जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले में वैष्णोदेवी मंदिर तक जाने के लिए नए रास्ते ताराकोट मार्ग पर भूस्खलन के कारण इसे बंद कर दिया गया।

रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ तथा मलबे को हटाने का काम जारी है। भारी बारिश से दक्षिणी राज्य केरल के विभिन्न हिस्सों में रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ा। कई इलाके जलमग्न हैं और सड़क संपर्क टूट गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

कांगो सेना और विद्रोहियों के बीच चल रही भीषण जंग, 7 दिन में 773 लोगों की मौत, बढ़ सकती है संख्‍या

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

जापान के निवेश से मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में आएगा जबरदस्‍त बदलाव

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की विवादित फिल्म 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ याचिका

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

अगला लेख