Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेलकम होम बैक अभिनंदन, पाक को पाक में मात देकर लौटा यह शेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें welcome home back abhinandan
नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (22:11 IST)
नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से भारत लौट आए। उन्हें उस समय पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था, जब हवाई संघर्ष के दौरान उनका मिग-21 विमान क्रैश हो गया था। अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर सोशल मीडिया भी चहक उठा। आइए डालते हैं कुछ ट्वीट्स पर एक नजर...

webdunia
खुशी ने ट्वीट कर कहा कि गदर के तारा सिंह के बाद दूसरा शेर अभिनंदन है.... जो बिना पासपोर्ट पाकिस्तान में जाकर #जयहिंद बोलकर वापस आ रहा है।
 
सर जडेजा फेन नामक ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट में कहा गया है कि हमारा टाइगर पाकिस्तान को पाकिस्तान में मात देकर लौटा है। वेलकम होम बैक अभिनंदन। 
 
ललित मोहन गोयल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी के डर के कारण पाकिस्तानियों के हाथ कांप रहे थे इसलिए लिखा-पढ़ी में हुई देरी।
 
विशाल हिन्दुस्तानी ने ट्वीट कर कहा कि आज सरबजीत की माताजी सोच रही होंगी कि हमारे समय भी मोदी सरकार होती तो पाकिस्तान से मेरे बेटे की लाश नहीं आती, बल्कि मेरा बेटा जिंदा आता।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदालत ने माल्या से पूछा, कानून का सामना करने के लिए वे कब लौटेंगे?