कोलकाता में बोले पीएम मोदी, बंगाल में अब असल परिवर्तन होगा...

Webdunia
रविवार, 7 मार्च 2021 (14:22 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में एक भव्य रैली कर पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। रैली से जुड़ी हर जानकारी... 
 

03:34 PM, 7th Mar
-आप बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी?
-आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है।
-तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे।
-दुनिया में कोरोना वैक्सीन इतनी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया।
-कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया लेकिन मेरे ये गरीब दोस्त ही थे, जो बहुत परेशान हुए।
-जब कोरोना आया तो मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया और करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए।
-बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं।

03:15 PM, 7th Mar
-वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था।
-पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था।
-पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

03:09 PM, 7th Mar
-5 साल में ममता दीदी ने गरीब और गरीब कर दिया।
-5 साल में बंगाल की जनता के जीवन में क्या परिवर्तन आया?
-80 साल की बूढ़ी मां के साथ निर्ममता की गई।
-आज बंगाल का मानुष परेशान है।
-लेफ्ट पहले कांग्रेस का हाथ काला बताता था।
-काला हाथ गोरा कैसे हो गया।

03:02 PM, 7th Mar
-पीएम मोदी ने कहा-बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम।
-हमारा मंत्र सबका उन्नयन, किसी का तुष्टिकरण नहीं।
-बंगाल के गरीबों को पक्के घर मिलेंगे।
-सिटी ऑफ जॉय को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे।
-भाजपा की सरकार बनी को कोलकाता को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
-बंगाल में नौकरियों में पारदर्शिता लागू करेंगे। इंजिनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला में होगी।
-किसानों से लेकर मछुआरों तक सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
-दवाई से लेकर कमाई तक सबका इंतजाम करेंगे।

02:54 PM, 7th Mar
-बंगाल में अब असल परिवर्तन होगा।
-मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं।
-विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का।
-बंगाल अब सोनाल बांग्ला चाहता है।
-बंगाल से जो छीना गया, वो लौटाएंगे।
-बंगाल नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।
 

02:49 PM, 7th Mar
-इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।
-दीदी और उनके काडर ने भरोसा तोड़ दिया।
-इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया

02:43 PM, 7th Mar
-दीदी ने बंगाल का भरोसा तोड़ा।
-ये मैदान बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने का गवाह बना।
-ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है।
-एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।

02:36 PM, 7th Mar
-पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की जनता को मेरा सादर प्रणाम।
-मैंने ऐसा जनसैलाब पहले कभी नहीं देखा।
-मैदान में जगह नहीं, रास्ते भरे पड़े हैं।
-बंगाल की धरती ने संस्कारों की ऊर्जा दी।
-इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके।
-इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया।

02:19 PM, 7th Mar
-सिलिगुड़ी में महंगाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाला मोर्चा।
-गैस और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ममता का पैदल मार्च।
-ममता के मार्च में भी उमड़ी भारी भीड़।

02:09 PM, 7th Mar
-ब्रिगेड ग्राउंड पर उतरने से पहले पीएम मोदी ने लगाया इस ऐतिहासिक ग्राउंड का चक्कर।
-पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचा, कुछ ही देर में शुरू होगा भाषण।

01:56 PM, 7th Mar
-मिथुन ने कहा-बंगाल में रहने वाले हर व्यक्ति बंगाली।
-गरीबों के लिए कुछ करना चाहता हूं।
-किसी को हमारा हक छिनने का अधिकार नहीं।

01:32 PM, 7th Mar
-कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी
-कुछ ही देर में ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
 

01:14 PM, 7th Mar
-मिथुन ने ब्रिगेड ग्राउंड के मंच पर भाजपा में शामिल।
-मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह।
-बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा दिया।
-मिथुन चक्रवर्ती ने लहराया भाजपा का झंडा।

01:02 PM, 7th Mar
-चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी।
-रैली के लिए निकले तमाम भाजपा समर्थकों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती रैली में शामिल होंगे।
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे।
 

12:58 PM, 7th Mar
-कुछ ही देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी।
-फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर मौजूद। 
-भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होंगे मोदी।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?