बंगाल की राजनीति में 'भूचाल' की तैयारी, दिल्ली पहुंच अमित शाह से मिले शुभेंदु

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (00:30 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के 'मोटा भाई' अमित शाह की पश्चिम बंगाल यात्रा से ठीक एक दिन पहले अचानक शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात को बंगाल की राजनीति में आने वाले 'सियासी तूफान' से जोड़कर देखा जा रहा है। 
 
अधिकारी के मंत्री पद फिर विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने के अटकलें लगने लग गई थीं, लेकिन शुभेंदु का यूं अचानक दिल्ली पहुंचना और शाह मिलना कुछ और ही संकेत कर रहा है।
 
तृणमूल के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे अधिकारी का इस्तीफा भी इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया है। उनका कहना है कि इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं है। अधिकारी को खुद आकर इस्तीफा देना होगा।
ALSO READ: मुश्किल में ममता, शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे शुभेन्दु अधिकारी
गौरतलब है कि अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल पहुंच रहे हैं। उनके साथ शुभेंदु अधिकारी भी होंगे। उनकी मौजूदगी में न सिर्फ शुभेंदु बल्कि दर्जन भर दिग्गज नेता टीएमसी का पाला छोड़कर भगवा रंग में रंग सकते हैं। इस 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
 ALSO READ: ममता सरकार में हड़कंप, जानिए क्या होगा अमित शाह के बंगाल दौरे में खास...
शनिवार को बंगाल पहुंचने के बाद शाह कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक गृह में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे। इसके बाद मेदिनीपुर जिले में स्थित मां सिद्वेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मेदिनीपुर में ही शाह डेढ़ बजे किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे और ढाई बजे के करीब कॉलेज मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

अगला लेख