FIR पर बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह, कहीं भाग नहीं रहा हूं, प्रियंका गांधी पहुंची पहलवानों से मिलने

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (08:12 IST)
Wrestlers Protests: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में शुक्रवार को दो FIR दर्ज की गई है। इनमें पहली FIR एक अवयस्क पहलवान के आरोपों पर पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई, जबकि दूसरी मर्यादा को ठेस पहुंचाने को लेकर है।

बता दें कि पहलवानों को नेताओं का समर्थन मिल रहा है। शनिवार को प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंची। इसके पहले दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे थे। अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों से मिलने की बात कही है।

इसी बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वह एफआईआर दर्ज करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘स्वागत’ करते हैं, क्योंकि उन्हें कानून में विश्वास है और वे आरोपों की जांच करने में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे कहीं भाग नहीं रहे हैं।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, ‘देखिए मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश और बेहद प्रसन्न हूं। दिल्ली पुलिस को जांच मिली है। मैं कहीं भाग नहीं रहा। अपने घर पर ही हूं। जांच में जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है इस देश में। मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, एफआईआर लिखने का आदेश हुआ है। मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं। मैं उस फैसले का स्वागत करता हूं। जब ओवरसाइट कमेटी बनी थी, तब भी मैंने सवाल नहीं उठाया था। मैंने हर नियम कानून को माना था। इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था। इंतजार नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और ये फैसला लिया’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर भरोसा है। अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ कोई गलत नहीं किया है। मुझे इंसाफ मिलेगा’
इधर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद को उनके सभी पदों से हटाए जाने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन से हटने के लिए दबाव बना रही है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

LIVE : पीएम मोदी ने दी फौजा सिंह को श्रद्धांजलि, जानिए क्या है?

ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शिक्षा विभाग में 1400 कर्मचारियों की छंटनी

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए ईरान में फतवा, जानिए कितना रखा है इनाम

114 वर्षीय फौजा सिंह का निधन, सड़क पर टहल रहे मैराथन धावक को गाड़ी ने मारी टक्कर

Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?

अगला लेख