Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi blast: फिदायीन आतंकी डॉ. उमर नबी पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी, केन्द्र सरकार पर भी उठाए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 नवंबर 2025 (13:06 IST)
Asaduddin Owaisi on Dr Omar Nabi: दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले कश्मीरी आतंकवादी डॉ. उमर नबी द्वारा इस्लाम में जायज ठहराने के मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उमर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आत्महत्या इस्लाम में हराम है। उमर का कृत्य आतंकवादी के अलावा और कुछ नहीं है। 
 
सांसद ओवैसी ने लाल किले के पास कार में विस्फोट करने वाले डॉ. उमर के वीडियो के संदर्भ में कहा कि यह कुतर्क है। सुसाइड इस्लाम में हराम है। निर्दोष लोगों की हत्या पाप है। यह आतंकवाद के अलावा और कुछ नहीं है। साथ ही यह कानून के भी खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई। 
 
सरकार पर भी सवाल : हालांकि ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान संसद को भरोसा दिया था कि पिछले छह महीने में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा- यदि ऐसा है कि आतंकियों की यह गैंग कहा से आई? इस ग्रुप का पता नहीं लगा पाने के लिए कौन जिम्मेदार है?
webdunia
क्या का था उमर ने : डॉ. उमर मोहम्मद ने कहा कि जिसे आत्मघाती बम विस्फोट कहा जाता है, वह अवधारणा बहुत ही गलतफहमी में से एक है। यह एक शहादत अभियान है, जिसे इस्लाम में जाना जाता है। उमर कहता है कि 'शहादत' अभियान में व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और समय पर होगी। इस समय वह एक खतरनाक मानसिक अवस्था में पहुंच जाता है। वह मानने लगता है कि मौत ही उसका अंतिम लक्ष्य है। वह कहता है कि कोई भी व्यक्ति सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि उसकी मौत कब और कहां होगी और यह तभी संभव है जब यह नियति में लिखा हो। उसने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मौत से मत डरो।
Edited by:Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : कई राज्‍यों में शीतलहर का अलर्ट, अब जमकर पड़ेगी ठंड, इंदौर में टूट रहा रिकॉर्ड