भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोला चीन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 मई 2025 (10:23 IST)
Chinas reaction on Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन ने अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को भारत की इस कार्रवाई को 'अफसोसजनक' करार देते हुए दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की।
 
खेदजनक : प्रवक्ता ने कहा कि हमें बुधवार सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में पता चला, जो हमें खेदजनक लगी। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। दोनों देश हमारे भी पड़ोसी हैं। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है, लेकिन हम भारत और पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वे शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करें, शांत रहें, संयम बरतें और ऐसी कार्रवाइयों से बचें जो तनाव को और बढ़ाएं।
 
चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी और पाकिस्तान की सैन्य या नागरिक सुविधाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
 
चीन के बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत अपनी स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट करेगा कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी 'जीरो टॉलरेंस' नीति का हिस्सा थी। 
 
पाकिस्तान ने भी इस हमले की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि हमले में तीन लोग मारे गए, हालांकि भारत ने कहा है कि केवल आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की अपील कर रहा है।

अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों को भारत ने अपनी कार्रवाई की जानकारी दी है। स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की यह प्रतिक्रिया उसकी पाकिस्तान के प्रति रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने की नीति को दर्शाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने इस साल 26 माओवादियों को किया ढेर

आईबी अधिकारी की पत्नी बोलीं, कार्रवाई ऐसी हो कि फिर किसी का सिंदूर न उजड़े और कोई अनाथ न हो

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित

बठिंडा में अज्ञात लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, 9 घायल, क्‍या है Operation Sindoor से कनेक्‍शन

अगला लेख