भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोला चीन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 मई 2025 (10:23 IST)
Chinas reaction on Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन ने अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को भारत की इस कार्रवाई को 'अफसोसजनक' करार देते हुए दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की।
 
खेदजनक : प्रवक्ता ने कहा कि हमें बुधवार सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में पता चला, जो हमें खेदजनक लगी। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। दोनों देश हमारे भी पड़ोसी हैं। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है, लेकिन हम भारत और पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वे शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करें, शांत रहें, संयम बरतें और ऐसी कार्रवाइयों से बचें जो तनाव को और बढ़ाएं।
 
चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी और पाकिस्तान की सैन्य या नागरिक सुविधाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
 
चीन के बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत अपनी स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट करेगा कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी 'जीरो टॉलरेंस' नीति का हिस्सा थी। 
 
पाकिस्तान ने भी इस हमले की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि हमले में तीन लोग मारे गए, हालांकि भारत ने कहा है कि केवल आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की अपील कर रहा है।

अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों को भारत ने अपनी कार्रवाई की जानकारी दी है। स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की यह प्रतिक्रिया उसकी पाकिस्तान के प्रति रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने की नीति को दर्शाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख