मोदी की गारंटी को लेकर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (21:18 IST)
What did Congress President Mallikarjun Kharge say about Modi's guarantee?: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अमेठी (यूपी) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि 'मोदी की गारंटी' (Modi's Guarantee) देश के किसानों, दलितों और पिछड़ों के लिए नहीं बल्कि उनके 'मित्रों' के लिए है।
 
खरगे ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत अमेठी में आयोजित एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विकास की गारंटी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदीजी की गारंटी देश के किसानों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए नहीं, बल्कि उनके मित्रों के लिए यानी देश के 2-3 अमीर लोगों के लिए है।

ALSO READ: farmers protest : खरगे बोले, मोदी सरकार ने अन्नदाताओं से किए 3 वादे तोड़े
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी के मित्रों का 13 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है। लेकिन किसानों को 12-13 हजार रुपए के कर्ज की वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर किया जाता है। मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में 1  लाख किसानों ने आत्महत्या की है।
 
गरीबों पर कर बढ़ाया जाता  है : खरगे ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा अमीरों पर कर कम किया जाता है और गरीबों पर कर बढ़ाया जाता है। बड़ी-बड़ी कंपनियों को करोड़ों की सब्सिडी दी जाती है लेकिन गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए सब्सिडी हटा दी जाती है। पहली बार देश के किसानों पर अलग-अलग तरह के कर लगाए गए। ट्रैक्टर, खाद और मशीनरी पर जीएसटी लगाया गया।

ALSO READ: खरगे ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- धोखा दिया और सबका सत्यानाश किया
 
किसानों का 72 हजार का कर्ज माफ किया: उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार थी तब हमने किसानों का 72 हजार का कर्ज माफ किया। कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों के इस शासनकाल में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 135% बढ़ाया गया था, जबकि भाजपा सरकार में यह मूल्य सिर्फ50% से बढ़ा। हम किसान न्याय की बात करते हैं इसीलिए कांग्रेस पार्टी का सभी किसानों से वादा है कि वह सत्ता में आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून लागू करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

Nagpur : 155 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, कारोबारियों ने बनाई 50-60 फर्जी कंपनियां, 4 आरोपी गिरफ्तार

अगला लेख