Brij Bhushan Sharan Singh news: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को बनाए जाने के बाद पहलवान बुरी तरह भड़क गए हैं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वे बृजभूषण के करीबी की अध्यक्षता में कुश्ती नहीं खेलेंगी।
इस बीच, बृजभूषण का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि साक्षी के कुश्ती छोड़ने से मेरा क्या लेना-देना। उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से बृजभूषण काबिज थे। वे 2011 से लगातार तीन बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए।
क्या कहा फोगाट ने : दूसरी ओर, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उभरती हुई महिला पहलवानों को शोषण झेलना पड़ेगा। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपनी इस बात पर कायम नहीं रही कि बृजभूषण का कोई भी वफादार डब्ल्यूएफआई चुनाव नहीं लड़ेगा।
आपको बता दें कि पहलवानों ने जंतर मंतर पर 18 जनवरी से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। तब पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया तथा उनके इस्तीफे और महासंघ को भंग करने की मांग की थी।
पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा को एक शिकायत पत्र लिखा और आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति के गठन और पहलवानों की सलाह से डब्ल्यूएफआई को चलाने के लिए एक नयी समिति की नियुक्ति की मांग की।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala