यूपी में CM बदलने को लेकर क्या बोले पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (23:19 IST)
UP BJP President Bhupendra Chaudhary News: यूपी भाजपा में चल रही राजनीतिक उठापटक और मुख्‍यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच राज्य के पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के विषय पार्टी के विचाराधीन होते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो चौधरी ने न तो इसका पूरी तरह समर्थन किया है, न ही इंकार किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को लेकर पार्टी के भीतर कुछ तो चल रहा है। 
 
और क्या बोले भूपेन्द्र चौधरी : इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस समय दिल्ली में है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चौधरी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो होती ही रहती है, लेकिन हमें जैसे परिणाम की उम्मीद थी, वैसे नहीं आए। ALSO READ: यूपी के डिप्टी CM को दिल्ली से इशारा, योगी जी को ठोक दो
 
उन्होंने कहा कि शायद कुछ कमी रही होगी, हम जनता को अपनी बात समझा नहीं पाए। अब हम उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। हम आस्था और परंपरा के एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। ALSO READ: दिल्ली दौरे से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया बड़ा झटका!
 
अनुप्रिया पटेल मोदी से मिलीं : इस बीच, एनडीए में शामिल अपना दल (सोनेलाल) की अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। अनुप्रिया योगी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं। उन्‍होंने हाल में ही में सीएम योगी को पत्र लिखकर ओबीसी कोटे से होने वाली नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे। योगी और मोदी की मुलाकात से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। ALSO READ: यूपी उपचुनाव को लेकर एक्शन में CM योगी, 30 मंत्रियों को दी 10 सीटों की जिम्मेदारी
 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नीति आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली पहुंचे हुए हैं। यूपी में जारी उठापटक के बीच अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल ने हाल ही में योगी से मुलाकात की थी। दोनों ही बहनों की आपस में पटरी नहीं बैठती है। पल्लवी ने ही सिराथू से यूपी ‍के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में हराया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रिया सुले ने उठाई मांग, परिसीमन हो लेकिन निष्पक्ष तरीके से

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान भोजन पर बवाल, सुरक्षा गार्ड ने चलाई गोली

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का दावा, विधायकों को हर दिन बोलने का दिया अवसर

अगला लेख