Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिर क्या हुआ लखनऊ में IPS की बेटी अनिका के साथ, कैसे हुई मौत?

हमें फॉलो करें anika rastogi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (09:32 IST)
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में छात्रा अनिका की मौत का राज गहरा गया है। यह छात्रा लखनऊ में IPS की बेटी थी। विश्वविद्यालय के छात्रावास में उसकी बॉडी मिली थी। अधिकारियों के मुताबिक अनिका रस्तोगी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1998 बैच के एक अधिकारी की बेटी थी।

IPS अधिकारी की बेटी थी अनिका : अनिका उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ के प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्‍टूडेंट थी. अनिका रस्तोगी (19) के पिता संतोष रस्तोगी लखनऊ में IPS अधिकारी हैं. वह एनआईए दिल्ली में आईजी के पद पर कार्यरत हैं. अनिका, लखनऊ के आशियाना स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा थी. अनिका की असामयिक मौत से माता-पिता के साथ यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स भी हैरान हैं।

क्या हुआ अनिका के साथ : अनिका शनिवार रात अपने कमरे में गई थी। काफी देर तक वह कमरे में ही रही। कुछ साथी उसके कमरे के बाहर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद जब उसने कमरा नहीं खोला, तो उनके साथियों ने किसी तरह से कमरे में प्रवेश किया, जहां वह फर्श पर बेहोश पड़ी थी। अनिका के साथियों ने तुरंत उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच अनिका के माता-पिता को भी सूचना दे दी गई थी, जो अस्‍पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अनिका के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद था और अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

मौत की वजह अभी साफ नहीं : आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिका की मौत का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे को भी सील कर दिया है। लॉ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि अनिका की मौत हृदय गति रुकने (कॉर्डियक अरेस्ट) से हुई है। मृतक छात्रा के माता-पिता यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक अनिका रस्तोगी को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था और तीन बार हार्ट से जुड़े ऑपरेशन हो चुके थे। यह जानकारी सामने आने के बाद लगता है कि उनकी मौत का कारण हृदय संबंधी समस्या हो सकती है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने एक बयान में कहा कि अनिका की रात करीब 10 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई।
Edited by : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: विक्रमसिंघे के सामने कई चुनौतियां