IAS कैडर रुल्स संशोधन विवाद क्या है? राज्य क्यों कर रहे हैं विरोध, 10 बिंदुओं से समझें

Webdunia
सोमवार, 24 जनवरी 2022 (21:32 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार आईएएस कैडर नियमों में बदलाव करने जा रही है और सरकार के इस फैसले के विरोध में कई राज्य सरकारें उतर गई हैं। इनमें ज्यादातर गैर भाजपा शासित राज्य हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले यह मामला उठाकर 1 सप्ताह के भीतर 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसको लेकर पत्र लिखा है।

ALSO READ: ‘वोकल फोर लोकल’ के आह्वान को भी आगे बढ़ाएं बच्चे : मोदी
 
बनर्जी के बाद महाराष्ट्र सरकार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ऐतराज जताया। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने भी इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। आखिर क्या है आईएएस कैडर रुल्स संशोधन को लेकर विवाद?
 
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 12 जनवरी को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा था कि केंद्र सरकार आईएएस (कैडर) रुल्स, 1954 में बदलाव करना चाहती है। केंद्र ने राज्यों से 25 जनवरी तक इस पर अपनी राय देने को कहा है। इसके मुताबिक राज्य सरकारों के अधिकार को बायपास कर केंद्र किसी भी आईएएस अफसर को डेपुटेशन पर बुला सकती है।

ALSO READ: पीएम मोदी ने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- आज भारत आजादी के बाद की गलतियों को सुधार रहा है
 
अभी तक की व्यवस्था यह थी कि केंद्र में डेपुटेशन के लिए राज्यों के आईएएस अफसर अपनी इच्छा जाहिर करते थे। इसके बाद राज्य सरकार अपने अफसरों की सूची बनाती थी और फिर उनमें से डेपुटेशन पर भेजा जाता था। 
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 31 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में इस संशोधन को पेश कर सकती है।
 
1 जनवरी 2021 तक देश में कुल 5,200 आईएएस ऑफिसर थे जिनमें से 458 केंद्र में नियुक्त थे। लेकिन केंद्र सरकार के आईएएस कैडर नियमों में बदलाव लाने का फैसला कई राज्यों के अधिकारियों को पसंद नहीं आ रहा है जिसकी वजह से कई राज्य अब ये मांग कर रहे है कि इन नियमों में कोई बदलाव न किया जाए। 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम को खत लिखते हुए चेताया है कि इस पर फिर से विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये संघीय ढांचे के खिलाफ है। डेपुटेशन को लेकर पहले भी केंद्र और राज्यों में टकराव हो चुका है। मई 2021 में आईएएस अलपन बंद्योपाध्याय को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल में टकराव हुआ था। दिसंबर 2020 में बंगाल सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में भेजने की बात नहीं मानी थी, वहीं साल 2001 में अटल सरकार का आईपीएस अधिकारियों को लेकर तमिलनाडु की जयललिता सरकार से विवाद हुआ था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख