स्‍कीजोफ्रेनिया और संपत्‍ति विवाद, आखिर क्‍या है पूर्व DGP की हत्‍या का रहस्‍य?

पुलिस को मिला बड़ा सुराग, बेटे ने मां को बताया मानसिक बीमार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (12:36 IST)
देश में पत्‍नियों द्वारा पतियों की हत्‍याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि अब डीजीपी जैसे पदों पर रह चुके पतियों की हत्‍या करने पर भी पत्‍नियां चूक नहीं रही हैं, हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी पल्लवी को हिरासत में लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पूर्व डीजीपी की हत्या के बाद घर पर सिर्फ पत्नी और बेटी ही मौजूद थे।

बता दें कि बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या रविवार को कर दी गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी ने ही चाकू घोंपकर उनकी हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस ने रिटायर्ड DGP ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी को कस्टडी में ले लिया है। हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या में संपत्ति को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला भी सामने आ रहा है।

बेटे को देने वाले थे सारी संपत्‍ति : बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। ओम प्रकाश चाहते थे कि उनकी सारी संपत्ति उनके बेटे को दे दी जाए, जबकि पत्नी पल्लवी भी उसमें हिस्सा चाहती थीं। पुलिस के मुताबिक एक वॉट्सएप ग्रुप में हाल ही में पत्नी पल्लवी ने इस बात का जिक्र किया था कि वो अपने पति के टॉर्चर का शिकार हो रही हैं। उन्हें और उनकी बेटी को गन दिखाकर मारने की धमकी दी जा रही है।

बेटे ने क्‍या कहा मां के बारे में : वहीं ओमप्रकाश के बेटे ने अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में बयान दिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार हैं। उसने कहा कि वो लंबे समय से स्‍कीजोफ्रेनिया नामक बीमारी से जूझ रही है।

FIR में मां बेटी आरोपी: पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस केस में अभी कुछ भी नहीं कहा है। ओम प्रकाश मर्डर केस की FIR कॉपी में पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को आरोपी बनाया गया है। बेटे ने शिकायत में लिखा है कि उनकी मां और पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। अब तक की जांच में सामने आया है कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे पुलिस को घटना के बारे में पता चला। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची, उस वक्त घर में पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी मौजूद थीं। दोनों ने घर का दरवाजा नहीं खोला था। इसके कुछ देर बाद HSR ले आउट इंस्पेक्टर वहां गए और थोड़ी देर में ज़ोनल डीसीपी सारा फातिमा भी वहां पहुंच गईं। इसके बाद घर का दरवाजा खोला गया। हैं। पुलिस को क्राइम सीन से वो चाकू भी मिल गया है, जिससे कथित तौर पर ओमप्रकाश पर हमला किया गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो पत्नी पल्लवी ने ही पति ओम प्रकाश की हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस इस बात को कन्फर्म करने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी दीवार बनकर खड़ा है, ट्रंप के टैरिफ पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दिया मैसेज

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

दिवाली पर देशवासियों को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा, 15 अगस्त को ला‍लकिले से किया ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई, सिंधु जल समझौते पर भी मोदी ने कही बड़ी बात

अमित शाह के उम्मीदवार बालियान पर क्यों भारी पड़े भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी?

सभी देखें

नवीनतम

CM डॉ. मोहन यादव ने कही मन की बात, बोले- हर कीमत पर करेंगे प्रदेश का विकास

PM मोदी ने भाषण में किया RSS का जिक्र तो विपक्ष ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली- 75वें जन्मदिन से पहले खुश करने की हताश कोशिश

500 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं, किश्तवाड़ आपदा को लेकर फारुक अब्दुल्ला का दावा

गुजरात पुलिस के लिए रहस्य बने समुद्र तट पर बहकर आए 4 टैंक कंटेनर

बंगाल के बर्दवान में ट्रक से बस की टक्कर में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

अगला लेख