CJI को रिटायरमेंट के बाद किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं?

Webdunia
शनिवार, 27 अगस्त 2022 (17:07 IST)
नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को सेवानिवृत्ति के दिन से अब एक घरेलू सहायक, एक चालक और एक सचिवालय सहायक की सुविधा जीवनभर के लिए मिलेगी। सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों से संबंधित ताजा अधिसूचना में यह जानकारी में नए नियमानुसार सीजेआई को सेवानिवृत्ति की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा उनके आवास पर चौबीसों घंटे सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जाएगा।
 
केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने शुक्रवार को जारी ताजा अधिसूचना में कहा कि सेवानिवृत्त सीजेआई और शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से जुड़े नियमों में फिर से संशोधन किया गया है। इससे पहले 23 अगस्त को नियमों में संशोधन किया गया था।
 
संशोधित नियमों का लाभ जीवित सभी पूर्व सीजेआई और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को मिलेगा। नियमों में हुए ताजा बदलाव के अनुसार भारत के सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश को सेवानिवृत्ति की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा उनके आवास पर चौबीसों घंटे सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जाएगा।
 
इसके अनुसार उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को सेवानिवृत्ति की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए चौबीसों घंटे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा उनके आवास पर चौबीसों घंटे सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जाएगा। ताजा बदलाव के मुताबिक यदि एक सेवानिवृत्त सीजेआई या शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को पहले से ही खतरे की आशंका के आधार पर उच्च श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है तो पहले से प्रदान की गई उच्च श्रेणी की सुरक्षा जारी रहेगी।
 
सेवानिवृत्त सीजेआई को सेवानिवृत्ति की तारीख से 6 महीने की अवधि के लिए दिल्ली में (नामित आधिकारिक निवास के अलावा) टाइप-VII आवास उपलब्ध कराया जाएगा जिसका कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। टाइप-VII आवास आमतौर पर उन मौजूदा सांसदों को प्रदान किया जाता है, जो पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
 
इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्त सीजेआई के लिए आवास की सुविधा का विस्तार किया गया था। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति के दिन से जीवनभर के लिए घरेलू सहायक और चालक मिलेगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

indore news : इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

भारत US वार्ता से पहले पीटर नवारो ने फिर उगला जहर, आखिर आना ही पड़ा

Apple iOS 26 रोलआउट, किन iPhones में मिलेगा अपडेट, कैसे नए फीचर्स से बदल जाएगा फोन चलाने का तरीका

केरल में फैला ब्रेन-ईटिंग अमीबा, जानिए क्यों है इतना खतरनाक, 18 लोगों की मौत, 76 मामले

Gold : भारत में लोगों के पास कितना सोना, कीमत बढ़ने पर क्या खरीदी से हुआ मोहभंग, महंगा होने पर भी सर्राफा व्यापारियों की क्यों हो रही है चांदी

सभी देखें

नवीनतम

जैश कमांडर का कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में उड़े मसूद अजहर के परिवार के चिथड़े

मुख्यमंत्री जी! अवॉर्ड्स की चकाचौंध में सिसकते इंदौर का दर्द भी सुनिए, शहर को बर्बाद कर रहे इन नेता-अफसरों के गठजोड़ को कौन तोड़ेगा?

कौन है ब्रेंडन लिंच, जिनके नेतृत्व में ट्रेड डील करने भारत आया अमेरिकी दल

LIVE: इंदौर ट्रक हादसे में 3 की मौत, CM मोहन यादव ने की घायलों से मुलाकात

पीएम मित्रा पार्क में 91 कम्पनियों को आवंटित हुई लगभग 1300 एकड़ भूमि : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख