PM Modi US Visit : PM नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका यात्रा पर, जानें पूरा शेड्यूल

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (22:32 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को वॉशिंगटन में होने जा रही द्विपक्षीय वार्ता में अफगानिस्तान के घटनाक्रम के अलावा कट्टरपंथ, चरमपंथ व सीमा पार से होने वाले आतंकवाद की रोकथाम के तरीकों तथा भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी का और अधिक विस्तार करने पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड सम्मेलन (Quad Summit) में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: PM Modi’s US visit : अमेरिका में 24 सितंबर को होगी PM मोदी और बाइडेन की मुलाकात
 
श्रृंगला ने बताया कि बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने बैठ कर वार्ता करेंगे। उन्होंने 22 से 25 सितंबर तक प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक दौरे का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि इसमें द्विपक्षीय व निवेश संबंधों को प्रगाढ़ करने, रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढ़ाने तथा रणनीतिक महत्व की स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर दोनों नेताओं द्वारा जोर दिए जाने की उम्मीद है।

ALSO READ: भारत में Vaccination का आंकड़ा 81 करोड़ हुआ, मोदी के जन्मदिन पर बना था रिकॉर्ड
 
विदेश सचिव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी बुधवार को अमेरिका रवाना होंगे और 26 सितंबर को भारत लौटेंगे। राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री 24 सितंबर को 'क्वॉड' नेताओं की एक बैठक में शरीक होंगे और अगले दिन न्यूयॉर्क संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करेंगे। श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अपने ऑस्ट्रेलियाई तथा जापानी समकक्षों के साथ भी वार्ता करेंगे।

श्रृंगला ने कहा कि द्विपक्षीय बैठक (मोदी और बाइडन की) में अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम के बाद की मौजूदा क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, पड़ोसी और अफगानिस्तान के दीर्घकालिक एवं प्राथमिकता वाले विकास साझेदार के तौर पर हमारे हितों पर भी चर्चा होगी।

ALSO READ: दिल्ली : ओवैसी के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिन्दू सेना के 5 सदस्य हिरासत में
 
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कट्टरपंथ, चरमपंथ, सीमापार से आतंकवाद की रोकथाम करने तथा वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने की जरूरत पर हम बेशक चर्चा करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय प्रणाली को विस्तारित करने पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और बाइडन भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री के साथ शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, श्रृंगला और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे पर कई बड़े कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे जिसका लक्ष्य दोतरफा व्यापार एवं निवेश को बढ़ाना भी होगा।

श्रृंगला ने क्वाड बैठक के बारे में कहा कि इसमें मोदी, बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शरीक होंगे। उन्होंने कहा कि चारों देश क्षेत्रीय सुरक्षा, दक्षिण एशिया व हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में उभरती चुनौतियों तथा कोविड-19 को रोकने के लिए साथ मिलकर काम करने पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख