जब राहुल ने मां से पूछा, ‘क्या मैं सुंदर दिखता हूं’, सोनिया ने दिया ये जवाब...

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (09:22 IST)
नई दिल्ली, सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों में राहुल गांधी का एक इंटरव्यू खासा चर्चा में है। एक यूट्यबूर ने राहुल का यह इंटरव्यू किया है। दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। इसी दौरान यह इंटरव्यू सामने आया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बचपन में एक बार जब अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं। इस पर राहुल गांधी को किसी सकारात्मक जवाब की उम्मीद थी। लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी का जवाब था कि तुम ‘बिल्कुल औसत’ शख्स हो।

अपने बचपन का यह किस्सा खुद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में सुनाया। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का इंटरव्यू करने वाले समदीश भाटिया ने राहुल गांधी को कहा था कि वे काफी सुंदर दिखते हैं।

<

About God, the Idea of India, and much more.

An unfiltered and candid talk, on the #BharatJodoYatra trail, with @UFbySamdishhhttps://t.co/g6bFZ17s6u

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2022 >इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब मैं एक बच्चा था, तो मैं अपनी मां के पास गया और मैंने कहा मां, क्या मैं सुंदर दिखता हूं? मेरी मां ने मुझे देखा और कहा, ‘नहीं, तुम बिल्कुल औसत हो’। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसा यूं ही कह रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, ‘मेरी मां ऐसी ही हैं। मेरी मां आपको तुरंत आपकी असली जगह दिखा देंगी। मेरे पिता भी ऐसे ही थे। मेरा पूरा परिवार ऐसा है। अगर आप कुछ कहते हैं, तो वे आपको आपकी ठीक जगह बता देंगे। जब मेरी मां ने कहा कि ‘तुम औसत हो’, तो ये बात तब से ही मेरे दिमाग में अटक गई।

अपने जीवन और जीवन शैली के बारे में एक बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने जूतों की खरीदारी करते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेरे कुछ राजनेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं’ यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है, राहुल गांधी ने कहा कि ‘वे उन्हें मुझ पर फेंकते हैं’। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने उनको वापस फेंक दिया, राहुल गांधी ने कहा, ‘कभी नहीं, कभी नहीं’।

राहुल गांधी ने अपने इस साक्षात्कार के वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘ईश्वर के बारे में, भारत का विचार और भी बहुत कुछ, @UFbySamdishh के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर एक अनफ़िल्टर्ड और स्पष्ट बातचीत’ गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरी है।

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी यहां प्रचार करेंगे। ठीक इसी दौरान आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से राहुल गांधी भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने सोमवार को गुजरात पहुंच रहे हैं।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख