Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, CBI और ED दोनों को है तलाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, CBI और ED दोनों को है तलाश
, बुधवार, 21 अगस्त 2019 (19:03 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को भी उन्हें INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं मिल सकी। CBI और ED मंगलवार से ही चिदंबरम को तलाश रही है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि चिदंबरम कहां छिपे हैं।
 
CBI और ED की टीम पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की तलाश कर रही है, लेकिन वे अपने घर पर नहीं है। गिरफ्तारी के डर से वे गायब हो गए हैं। उनका फोन भी बंद है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिदंबरम मंगलवार शाम तक सुप्रीम कोर्ट में ही थे और रात 8 बजे तक तो उनका फोन भी चालू था। एक कार में वह अपने घर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही कार बदलकर कहीं और निकल गए।
 
चिदंबरम साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के एयरसेल मैक्सिस सौदे और आईएनएक्स मीडिया के तीन सौ पांच करोड़ रुपए संबंधी मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। यह सौदे उस समय के हैं जब वे संप्रग सरकार में वित्त मंत्री थे और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के तहत मंजूरी दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हो Team India का चीफ सिलेक्टर, सहवाग ने किया इस दिग्गज का समर्थन