कौन हैं कुलदीप कुमार, जो हारकर जीते चंडीगढ़ मेयर चुनाव?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:37 IST)
who is kuldeep kumar : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। कोर्ट ने चंडीगड़ मेयर चुनाव के नतीजों को रद्द करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कुलदीप सिंह को मेयर घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला था।

सुप्रीम कोर्ट ने आज खुद उन वोटों की जांच की, जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने अवैध घोषित कर दिया था। अब फैसले के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे कुलदीप कुमार। जानते हैं कौन हैं कुलदीप कुमार। बता दें कि कुलदीप कुमार ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी से पार्षद भी हैं।

कौन हैं कुलदीप कुमार : कुलदीप कुमार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता हैं और वार्ड नंबर 26 से पार्षद हैं। चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने में कुलदीप कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ चुनाव में कुलदीप कुमार को मेयर उम्मीदवार घोषित किया था।
kuldeep kumar

कोर्ट का शुक्रिया : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार ने कहा है कि मैं, माननीय अदालत का धन्यवाद करता हूं। आज चंडीगढ़ के लोगों की जीत हुई है। ऐसा नहीं है कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है, बिल्कुल हरा सकते हैं। अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी वालों को हर जगह हरा सकते हैं।

कांग्रेस से आए आप में : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले करीब 6-7 साल कांग्रेस पार्टी में रहे। इसके बाद 2021 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कुलदीप कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। कुलदीप कुमार बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब वे चुनाव हार गए तो रोने लगे थे। उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था।

क्‍या कहा सुप्रीम कोर्ट ने : सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर के लिए फिर से चुनाव नहीं होगा। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अवैध घोषित किए गए 8 वोटों को कोर्ट ने वैध करार दिया। इन वोटों के वैध करार दिए जाने के बाद चंडीगढ़ मेयर को लेकर पूरा सियासी समीकरण ही बदल गया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दुओं के लिए असली खतरा मुस्लिम या ईसाई नहीं, CM हिमंत बिस्व शर्मा ने क्यों लिया ममता बनर्जी का नाम

पूर्व SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच पर FIR दर्ज करने का आदेश, शेयर बाजार में धोखाधड़ी का आरोप

Uttarakhand : माणा हिमस्खलन में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतक संख्या 8 हुई

लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई, MP के मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

हिमानी नरवाल हत्या मामले में SIT का गठन, सूटकेस में मिला था शव

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दाम मार्च के तीसरे दिन भी बरकरार, जानें ताजा भाव

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद निकली धूप, जानें देशभर का ताजा मौसम

LIVE: गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करेंगे पीएम मोदी

हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला था कांग्रेस नेत्री का शव

बिहार में अब नितीश कुमार वंशवाद की बेल बढ़ाने की तैयारी में

अगला लेख