कौन हैं कुलदीप कुमार, जो हारकर जीते चंडीगढ़ मेयर चुनाव?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:37 IST)
who is kuldeep kumar : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। कोर्ट ने चंडीगड़ मेयर चुनाव के नतीजों को रद्द करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कुलदीप सिंह को मेयर घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला था।

सुप्रीम कोर्ट ने आज खुद उन वोटों की जांच की, जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने अवैध घोषित कर दिया था। अब फैसले के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे कुलदीप कुमार। जानते हैं कौन हैं कुलदीप कुमार। बता दें कि कुलदीप कुमार ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी से पार्षद भी हैं।

कौन हैं कुलदीप कुमार : कुलदीप कुमार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता हैं और वार्ड नंबर 26 से पार्षद हैं। चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने में कुलदीप कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ चुनाव में कुलदीप कुमार को मेयर उम्मीदवार घोषित किया था।
kuldeep kumar

कोर्ट का शुक्रिया : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार ने कहा है कि मैं, माननीय अदालत का धन्यवाद करता हूं। आज चंडीगढ़ के लोगों की जीत हुई है। ऐसा नहीं है कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है, बिल्कुल हरा सकते हैं। अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी वालों को हर जगह हरा सकते हैं।

कांग्रेस से आए आप में : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले करीब 6-7 साल कांग्रेस पार्टी में रहे। इसके बाद 2021 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कुलदीप कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। कुलदीप कुमार बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब वे चुनाव हार गए तो रोने लगे थे। उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था।

क्‍या कहा सुप्रीम कोर्ट ने : सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर के लिए फिर से चुनाव नहीं होगा। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अवैध घोषित किए गए 8 वोटों को कोर्ट ने वैध करार दिया। इन वोटों के वैध करार दिए जाने के बाद चंडीगढ़ मेयर को लेकर पूरा सियासी समीकरण ही बदल गया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

पूरा पागल हो गया है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की पर भी हमला

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

अगला लेख