कौन हैं मुनव्‍वर फारुखी, देश में कहीं भी जाते हैं तो हो जाते हैं विवाद?

Webdunia
शनिवार, 27 अगस्त 2022 (14:32 IST)
लॉकअप के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी लगातार विवादों में रहते हैं। कभी अपनी स्‍टैंडअप कॉमेडी की वजह से तो कभी जस्‍टिन बीबर की बीमारी पर ट्वीट करने की वजह से। कुछ समय पहले इंदौर में भी पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में लिया था। हाल ही में हैदराबाद में टी राजा सिंह ने उनके स्‍टैंडअप कॉमेडी शो का विरोध किया था। जिसके बाद हैदराबाद में प्रदर्शन हुए और बाद में राजनीति भी हुई। मुनव्‍वर आमतौर पर हिंदु देवी देवताओं पर सटायर और तंज करने के लिए विवाद में आते रहे हैं।


राम और सीता पर की थी विवादित टिप्‍पणी
एक वीडियो के बाद फारुकी को गिरफ्तार किया गया था। इस वीडियो में मुनव्‍वर ने भगवान राम और मां सीता पर अभद्र विवादित टिप्‍पणी की थी। जिसके बाद काफी हंगामा मचा था। वे हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए।

इंदौर में पुलिस ने लिया था हिरासत में
इंदौर में अपने एक शो में हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्त‍िजनक टिप्पणी के चलते मुनव्वर फारुखी को पिछले साल 2 जनवरी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जेल से छूटने के बाद वे दोबारा स्टेज शो करने लगे। हालांकि इन विवादों की वजह से उनके दो महीने के करीब 12 शोज कैंसल हो गए थे। इसके अलावा भी कई शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर और शिकायतें हो चुकी हैं।

'भारत में राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही'
कुछ दिनों पहले जस्टिन बीबर ने कहा था कि उन्हें एक रेयर बीमारी है, जिसकी वजह से उनका राइट साइड फेस पैरालिसिस हो गया और ठीक से काम नहीं कर रहा है। जस्टिन की इसी बीमारी का मजाक बनाते हुए मुनव्वर फारूकी ने देश की राजनीति पर तंज कसा। फारूकी ने ट्वीट कर कहा, 'डियर जस्टिन बीबर, मैं आपकी बात पूरी तरह समझ सकता हूं..., यहां भारत में भी राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही है'

बर्तन की दुकान से स्‍टैंडअप कॉमेडी तक
मुनव्वर फारुखी का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात स्थ‍ित जूनागढ़ के एक मुस्ल‍िम परिवार में हुआ था। 2002 में गुजरात दंगे की वजह से मुनव्वर का परिवार साल 2007 में मुंबई स्थ‍ित डोंगरी आ गया। तब से वो मुंबई में ही रहते हैं। घर की खस्ता हालत के चलते 17 साल की नाबालिग उम्र में ही मुनव्वर काम करने लगे। वे स्कूल की पढ़ाई के साथ बर्तन की एक दुकान पर काम करते थे। 20 साल की उम्र में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया। 2017 में जब भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपनी जगह बनाने की कोशिश में थे तब मुनव्‍वर कॉमेडी करने लगे, यहीं से वे स्‍टैंडअप कॉमेडी में चले गए।

सोशल मीडिया में मुनव्‍वर फारुखी
सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुखी की लोकप्रियता अच्‍छी खासी है। यूट्यूब पर उनके 1.83 मिलियन फॉलोअर्स हैं। करोड़ों व्यूज मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे कंगना रनौत के गेम शो लॉकअप का भी हिस्‍सा रह चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

Sambhal Violence : सपा का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल, पार्टी हाईकमान को सौंपेगा हिंसा की रिपोर्ट

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

अगला लेख