कौन हैं पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे, जिन्होंने छुए पीएम मोदी के पैर?

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (09:31 IST)
James Marape touches feet of PM Modi : पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने सम्मान के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने हालांकि इसे लेकर हमला बोला है। लेकिन मोदी के पैर छुने का ये वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है।

भारत के पीएम मोदी नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। बता दें कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर पीएम मोदी के पैर छुए।

आमतौर पर पापुआ न्यू गिनी सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रस्मी स्वागत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इसे ‘बेहद खास स्वागत’ बताया। भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी के लिए जेम्स मारापे के ‘भाव’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उन्हें सम्मान देते हैं। यह गहरा दृश्य पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और प्रभाव का उदाहरण है’

कौन हैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे?
जेम्स मारापे 2019 से पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत हैं और पांगु पाति राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं। 52 वर्षीय मारापे ने विशेष रूप से पीएम मोदी के लिए ऐसा करके एक अपवाद बनाया। उन्होंने दुनिया के किसी अन्य नेता के लिए ऐसा नहीं किया है। जेम्स मारापे ने 1993 में पापुआ न्यू गिनी विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जेम्स मारापे के पास पर्यावरण विज्ञान में स्नातकोत्तर ऑनर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी है। जेम्स मारापे पापुआ न्यू गिनी के 8वें प्रधानमंत्री हैं और अतीत में सरकारों में कई महत्वपूर्ण कैबिनेट पदों पर भी रहे हैं। जेम्स मारापे ने कार्य और परिवहन के लिए संसदीय सचिव के रूप में भी काम किया है, और अंतर-सरकारी संबंधों पर संसदीय रेफरल समिति का हिस्सा रहे हैं। जेम्स मारापे ने 2019 में पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर पांगु पाटी में शामिल हो गए थे। गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में, अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से जेम्स मारापे की सरकार को गिराने का असफल प्रयास भी किया गया था।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख