कौन है पोर्न स्‍टार Riya Barde, भारत में रह रही थी, निकली बांग्‍लादेशी, पुलिस ने खोली पूरी कुंडली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (12:41 IST)
Photo : social media
Who is Porn Star Riya Barde : महाराष्ट्र के उल्हासनगर की हिललाइन पुलिस ने पोर्न स्टार रिया बर्डे को गिरफ्तार किया है। इसका पूरा नाम रिया बर्डे बन्ना शेख है। बता दें कि पोर्न इंडस्ट्री में रिया को आरोही बर्डे या बन्ना शेख के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि उसने शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के प्रोडक्‍शन में भी काम किया है।

रिया भारत में पोर्न स्टार का काम करती है। लेकिन हाल ही में पुलिस ने उसकी पोल खोली है और बांग्लादेशी निकली। उस पर फर्जी दस्‍तावेज के आधार पर भारत में रहने का आरोप है। पुलिस ने रिया के खिलाफ आईपीसी 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन है रिया बर्डे : रिया पर आरोप है कि वह मूल रूप से बांग्लादेशी है और वो, उसकी मां, भाई और बहन फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। खास बात यह है बांग्लादेशी होने के बावजूद भारतीय कागजात बनाने के लिए रिया की मां ने अमरावती के एक शख्स से शादी की थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिया के अलावा उसकी मां अंजली बर्डे उर्फ ​​रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, भाई रविंद्र उर्फ ​​रियाज शेख और बहन रितु उर्फ ​​मोनी शेख को भी आरोपी बनाया है।

क्‍या रिया की मां ने रची साजिश : पुलिस के मुताबिक रिया की मां अंजली बांग्लादेश की रहने वाली है और वह अपनी दो बेटियों रिया और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी। रिया की मां ने पश्चिम बंगाल का होने का दावा करते हुए अमरावती निवासी अरविंद बर्डे से शादी की और बाद में खुद और बच्चों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारतीय नागरिक का पासपोर्ट बनवा लिया, ताकि वह अपनी भारतीय पहचान साबित कर सके।

क्‍या निकला जांच में : पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पोर्न स्टार रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं। जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि रिया को पहले मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। यह पूरा खुलासा तब हुआ जब रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और देश में अवैध रूप से रह रही है। उन्होंने पुलिस में उसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की और पूरी हकीकत सामने आई।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

फारूक अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक

LIVE : फारुक अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक

जयशंकर ने पहली बार की तालिबान सरकार से बात, अफगानिस्तान भी भारत के साथ

पाकिस्तान ने माना, भुलारी एयरबेस पर 4 ब्रहोस मिसाइलें गिरी, अवाक्स तबाह

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

अगला लेख