कौन हैं ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता और क्या है भारत से संबंध?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (15:25 IST)
wife of Rishi Sunak Akshata Murthy: भारतवंशी ऋषि सुनक (rishi sunak) के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की घोषणा के बाद ही इंटरनेट यूजर्स में उनको लेकर जिज्ञासा कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। जैसे कि सुनक की पत्नी का नाम क्या है, उनकी जाति क्या है या फिर उनके माता-पिता का नाम क्या है। ऐसी ही जानकारियां लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं।
 
दरअसल, ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) है, जो कि प्रसिद्ध आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता का जन्म 1980 में कर्नाटक के हुबली में हुआ था। पेशे से फैशन डिजाइनर अक्षता ने 2007 में एक फैशन ब्रांड की स्थापना की थी, लेकिन बाद में यह बंद हो गया था। अक्षता की पढ़ाई अमेरिका और फ्रांस में हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नीदरलैंड की एक कंपनी के साथ सैन फ्रांसिस्को में काम किया।  
कौन हैं ऋषि सुनक, फोटो के साथ जानिए उनके जीवन क बारे में 
सुनक से पहली मुलाकात : अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की पहली मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच करीबियां बढ़ीं और जल्द ही यह नजदीकी प्यार में बदल गई। 2009 में दोनों की शादी बेंगलुरु में भारतीय परंपरा के अनुसार हुई थी। उनकी गिनती ब्रिटेन सबसे अमीर महिलाओं में होती है। उनकी की दो बेटियां- कृष्णा और अनुष्का हैं।
 
स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक अक्षता के पास लगभग एक बिलियन डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपए मूल्य के बराबर इंफोसिस के शेयर हैं। संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2021 के अनुसार अक्षता की संपत्ति ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा संपत्तित थी। 
विवाद से भी रहा है नाता : अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में टैक्स को लेकर विवाद में रही हैं। अक्षता की ‘गैर-स्थानीय कर स्थिति’ को लेकर विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा था। ‘गैर-स्थानीय कर स्थिति’ का अर्थ है कि वह विदेशों में अर्जित आमदनी पर ब्रिटेन में कर देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं। इसके चलते ऋषि को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हालांकि सुनक ने अक्षता का समर्थन करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया था और कहा कि अक्षता को अपने देश (भारत) से प्यार है और वे अपने माता-पिता की देखभाल के लिए वहां जाएंगी।
 
तब सुनक ने कहा था कि हमारे मिलने से पहले, उनके इस देश में आने से पहले ही उनके (अक्षता) पास यह दर्जा था। उन्होंने कहा कि अक्षता ने मुझसे शादी की है, इसलिए उन्हें अपने देश से संबंध तोड़ने के लिए कहना उचित नहीं होगा। वह अपने देश से प्यार करती हैं। जैसे मैं अपने देश से प्यार करता हूं, मैं कभी भी अपनी ब्रिटिश नागरिकता छोड़ने का सपना नहीं देखूंगा और मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करेंगे।
Edited by: Vrijendra singh Jhala
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- विशेष समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

मंडला में दो महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, रतलाम से एक आतंकी गिरफ्तार

क्या आप भी अपने फोन के कवर के पीछे रखते हैं नोट, ATM या कुछ और तो जान लीजिए कितना भयानक है यह

अगला लेख