अब तक क्‍यों वापस नहीं लौटे 2000 के सारे नोट, RBI ने बताई ये बड़ी वजह?

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (17:12 IST)
नई दिल्ली आरबीआई ने 2 हजार के नोटों को लेकर जानकारी दी है। आरबीआई ने अब बताया कि 19 मई 2023 तक जितने 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे, उनमें से 97.26 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 19 मई तक 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे। 30 नवंबर 2020 तक केवल 9,760 करोड़ रुपए की वैल्यू के 2000 वाले नोट सर्कुलेशन में रह गए हैं। आरबीआई ने अपने एक बयान में यह बात कही है।

दरअसल, 2000 के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सर्कुलर से बाहर किया गया था। इसे 2016 में नोटबंदी के बाद मार्केट में कैश की कमी को जल्दी पूरा करने के लिए लाया गया था। 500 व 1000 रुपए के नोट बंद होने के कारण बाजार में कैश की कमी हो गई थी।

कब हुई थी नोट बाहर करने की घोषणा: बता दें कि आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने इसके पीछे क्लीन नोट पॉलिसी का हवाल दिया था। हालांकि, 2000 के नोट को अमान्य नहीं किया गया था। इसके बाद करीब 4 महीने का समय 2000 के नोट वापस करने या बदलवाने के लिए दिया गया था। पहले अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई। बाद में इसे 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। तब तक नोट किसी भी बैंक या आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में बदले जा सकते थे।

अब कैसे बदले जा रहे नोट : अब 2000 रुपए के नोट आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस के जरिए भेज सकते हैं। ये ऑफिसेज, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता समेत देश के प्रमुख शहरों में स्थित हैं। इसके अलावा आप इंडिया पोस्ट के जरिए भी नोट को आरबीआई के ऑफिस भेज सकते हैं। ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रक्रिया पूरी तरह सही हो और वैलिड पहचान पत्र के साथ होना चाहिए। पहचान पत्र में पैन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हैं। नोट जमा करने के बाद उतनी वैल्यू आपके अकाउंट में दिखने लगेगी।

क्‍या था पूरा मामला: बता दें कि 2000 के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सर्कुलर से बाहर किया गया था। इसे 2016 में नोटबंदी के बाद मार्केट में कैश की कमी को जल्दी पूरा करने के लिए लाया गया था। 500 व 1000 रुपए के नोट बंद होने के कारण बाजार में कैश की कमी हो गई थी। लेकिन जब 500 व अन्य डिनोमिनेशन के नोट पर्याप्त में मार्केट में आ गए तो 2000 रुपए के नोट का काम भी खत्म हो गया। इसलिए 2018-19 में 2000 के नोट की छपाई बंद कर दी गई। आरबीआई ने कहा है कि 2000 के नोट अब भी वैध हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी सीनेट से पारित हुआ Trump Tariff, विपक्ष ने जताया कड़ा विरोध

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने की वार्ता, रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए

तीसरी बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कामरा

पीएम मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

CM योगी का दावा, 3 साल में नंबर 1 होगी यूपी की अर्थव्यवस्था

अगला लेख