नीतीश कुमार क्‍यों कर रहे अजीब हरकतें, अब IAS के सिर पर रखा गमला, विपक्ष ने दे मारा ये तंज?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (13:40 IST)
गमला लेकर सिद्धार्थ के सिर पर रखा : बता दें कि कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लगभग 10 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 20 नवनियुक्त फैकल्टी सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी दौरान एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को एक गमला भेंट किया। नीतीश ने गमला लेते ही उसे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। वहां मौजूद लोग यह देखकर स्तब्ध रह गए, जबकि कुछ दर्शक मुस्कुराते नजर आए। सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाया और वहां से चले गए।

विपक्ष ने दे मारा तंज : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल होने के बाद राजद ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा— दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला। चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला। वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को चौंकाने वाला और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा— नीतीश कुमार की गतिविधियां राज्य को शर्मसार कर रही हैं। यह दर्शाता है कि उनका दिमाग उनके नियंत्रण में नहीं है। वे नौकरशाहों के एक समूह द्वारा नियंत्रित किए जा रहे हैं। वे बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं।

मोदी के पैर छूने की कोशिश : बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार की हरकतें चर्चा में आई हैं। मार्च में पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान शुरू होने से ठीक पहले वे अचानक मंच छोड़कर चले गए थे। इसके अलावा, पिछले साल नवंबर में दरभंगा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी, जिसे लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी।

क्‍यों हाई हुआ बिहार का सियासी पारा : इस ताजा घटना ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। राजद ने इसे नीतीश सरकार की कमजोरी और अस्थिरता का प्रतीक बताया है, जबकि सत्तारूढ़ जदयू की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। नीतीश कुमार की इस हरकत ने एक बार फिर उनके नेतृत्व और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना बाकी है कि इस घटना का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

ओवैसी का बिहार में बड़ा दांव, महागठबंधन के साथ गठजोड़ की कोशिश

तंत्र मंत्र से हिंदू लड़कियों का शिकार, बंधक बनाकर भाई और दोस्‍तों से करवाया गैंगरेप, पांचवी FIR दर्ज, SIT करेगी जांच

LIVE: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंदूरी सागर की गर्जना दिख रही है, आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की बच्चे की तस्वीर

गांधीनगर में पीएम मोदी बोले, हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे

अगला लेख