नीतीश कुमार क्‍यों कर रहे अजीब हरकतें, अब IAS के सिर पर रखा गमला, विपक्ष ने दे मारा ये तंज?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (13:40 IST)
गमला लेकर सिद्धार्थ के सिर पर रखा : बता दें कि कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लगभग 10 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 20 नवनियुक्त फैकल्टी सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी दौरान एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को एक गमला भेंट किया। नीतीश ने गमला लेते ही उसे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। वहां मौजूद लोग यह देखकर स्तब्ध रह गए, जबकि कुछ दर्शक मुस्कुराते नजर आए। सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाया और वहां से चले गए।

विपक्ष ने दे मारा तंज : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल होने के बाद राजद ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा— दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला। चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला। वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को चौंकाने वाला और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा— नीतीश कुमार की गतिविधियां राज्य को शर्मसार कर रही हैं। यह दर्शाता है कि उनका दिमाग उनके नियंत्रण में नहीं है। वे नौकरशाहों के एक समूह द्वारा नियंत्रित किए जा रहे हैं। वे बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं।

मोदी के पैर छूने की कोशिश : बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार की हरकतें चर्चा में आई हैं। मार्च में पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान शुरू होने से ठीक पहले वे अचानक मंच छोड़कर चले गए थे। इसके अलावा, पिछले साल नवंबर में दरभंगा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी, जिसे लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी।

क्‍यों हाई हुआ बिहार का सियासी पारा : इस ताजा घटना ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। राजद ने इसे नीतीश सरकार की कमजोरी और अस्थिरता का प्रतीक बताया है, जबकि सत्तारूढ़ जदयू की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। नीतीश कुमार की इस हरकत ने एक बार फिर उनके नेतृत्व और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना बाकी है कि इस घटना का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद

अगला लेख