Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिर HAL ने HLFT-42 एयरक्राफ्ट से क्‍यों हटाई बजरंगबली की फोटो?

हमें फॉलो करें आखिर HAL ने HLFT-42 एयरक्राफ्ट से क्‍यों हटाई बजरंगबली की फोटो?
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (13:25 IST)
नई दिल्ली। बेंगलुरु में सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एयरशो में प्रदर्शित एचएलएफटी-42 विमान HLFT-42 पर हनुमानजी की तस्‍वीर बनी नजर आ रही थी। लेकिन अब विमान से भगवान हनुमानजी की वो तस्वीर हटा ली गई है।

बता दें कि विमान के आखिरी हिस्‍से यानी टेल एरिया में बनाई गई हनुमानजी की इस तस्‍वीर में हनुमानजी को गदा के साथ उड़ान भरते दिखाया गया था। इसके साथ ही विमान के ऊपर लिखा हुआ था कि ‘तूफान आ रहा है’। एयर शो में यह तस्‍वीर नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हुई थी। हालांकि जिस पर हनुमानजी की तस्‍वीर थी, वो HAL का ट्रेनर विमान है। लेकिन अब इसे हटा लिया गया है।

क्‍यों हटाई हनुमानजी की फोटो?
दरअसल, एयरो शो के दौरान इस ट्रेनर विमान की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया। लोगों ने सवाल किया कि आखिर एक धर्मनिरपेक्ष देश में किसी विमान पर भगवान हनुमान की तस्वीर कैसे हो सकती है। जबकि कंपनी ने विमान पर भगवान हनुमानजी की तस्वीर होने की दो वजह बताई थी। कंपनी ने कहा था कि यह विमान हनुमान जी की शक्तियों से प्रेरित है। कंपनी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहला ट्रेनर विमान बनाया था, तो उसका नाम मारूत रखा था। जिसका अर्थ होता है मारूति। यानी पवन देव और पवन देव के पुत्र हैं भगवान हनुमानजी।

बता दें कि HLFT-42 एक सुपरसोनिक विमान है। कंपनी ने कहा कि विमान पर भगवान हनुमान की तस्वीर बनाकर अपनी पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया है। एचएएल ने अपने पवेलियन में इस लड़ाकू विमान का मॉडल लगाया है। यह एक सुपरसोनिक विमान है और इसे लड़ाकू पायलटों के प्रशिक्षण के लिए डिजाइन किया गया है। यह दो इंजनों वाला पहला स्वदेशी ट्रेनर लड़ाकू विमान होगा।
Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BBC दफ्तरों पर आयकर का सर्वे, कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल