Festival Posters

राज्यसभा में आखिर क्यों गुस्सा हो गईं जया बच्चन, बिना बात पूरी करे बैठ गईं

Webdunia
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (17:27 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर हो रही चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहीं सपा सदस्य जया बच्चन को जब आसन की ओर से उन्हें बोलने के लिए दिया गया समय पूरा होने की ओर ध्यान दिलाया गया तो अप्रसन्नता जताते हुए सपा सदस्य ने अपनी बात पूरी करने से इंकार कर दिया और बैठ गईं।
 
उच्च सदन में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर हो रही चर्चा में हिस्सा ले रहीं सपा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि जो कुछ हमारी पूर्व पीढ़ी कर गई हैं, उनका हम फायदा उठा रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि हमने आखिर क्या बनाया है?
 
उन्होंने कहा कि पर्यटन को आगे बढ़ने के लिए सरकार से गहरे समर्थन और सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानियों को पर्यटन का खूब शौक होता है और हमारे पास कई तरह के पर्यटन हैं, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
 
जया ने कहा कि कभी लोग विदेश से कश्मीर को देखने के लिए आते थे। फिर हालात ऐसे हुए कि लोग अपनी जान के खतरे और सुरक्षा संबंधी कारणों से वहां आने से बचने लगे। इस धारणा को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में इतने प्राकृतिक धरोहर स्थल नहीं हैं जितने भारत में हैं, लेकिन इनका प्रबंधन कैसा है?
 
जया ने कहा कि घरेलू पर्यटक तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन विदेशी पर्यटकों के लिए बेहतरीन अवसंरचना बेहद जरूरी है। इसी दौरान पीठासीन अध्यक्ष सस्मित पात्रा ने जया से कहा कि उन्हें दिया गया चार मिनट का समय खत्म हो गया है। उन्होंने हालांकि कहा कि सदस्य एक मिनट और बोल सकती हैं।
 
इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा जया ने अपनी बात पूरी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘कम समय’ की वजह से ही वह पिछले सत्र में भी अपनी बात नहीं रख पाई थीं। तब पात्रा ने कहा कि चर्चा के लिए पार्टियों को दिया जाने वाला समय कार्य मंत्रणा समिति तय करती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi blast : उमर नबी लेना चाहता था बाबरी का बदला, 32 कारों से थी धमाके की साजिश, खाद सामग्री बताकर जुटाया विस्फोट का सामान

सत्य का संकल्प : भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते जाल के विरुद्ध कॉप30 में नई पहल

Delhi Blast : बड़े ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम, पंजाब में ISIS के 10 गुर्गे गिरफ्तार

ऐसे काम करती है आतंकियों की स्लीपर सेल...!

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, जानिए रुझान और नतीजे

अगला लेख