Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी क्यों यूट्यूब और ट्वीटर पर निशाने पर आया पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम ?

कोरोनाकाल में NEET-JEE एग्जाम और बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज दिख रहे स्टूडेंट्स

हमें फॉलो करें आखिरी क्यों यूट्यूब और ट्वीटर पर निशाने पर आया पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम ?
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (08:50 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद ट्वीटर पर #StudentsDislikePMModi हैशटैग के साथ टॉप ट्रैंड कर रहा है तो यूट्यूब पर मन की बात कार्यक्रम को पंसद (Like) करने वाले की तुलना में नापंसद (Dislike) करने वालों की संख्या ज्यादा दिख रही है। 
 
रविवार को पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को खबर लिखे जाने तक भाजपा के यूट्यूब चैनल पर करीब 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो को पंसद (like) करने वाले लोगों की संख्या मात्र 23 हजार है लेकिन नापंसद करने वाले लोगों की संख्या दो लाख 18 हजार से अधिक हो चुकी है। 
webdunia
इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात कार्यक्रम को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल है। लेकिन यहां पर वीडियो पंसद करने वाले की संख्या 22 हजार (22k) वहीं डिसलाइक करने वालों की  संख्या 46 हजार (46k) है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इतना तीखा विरोध संभवत पहली बार देखने को मिल रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि लोग अचानक से क्यों कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को नापंसद करने लगे। इसकी तह तक जानने के लिए हमने ट्वीटर और यूट्यूब पर मन की बात कार्यक्रम पर दिए गए लोगों के कमेंट को पढ़ा तो बड़ी संख्या में कमेंट नीट और जेईई एग्जाम को लेकर थे। 
सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नापंसद करने के साथ जीईई और इस पेज कंमेट करने वाले अनिल यादव लिखा कि अब युवा जाग गया है मोदी जी। अब हमें नौकरी भी चाहिए बेरोजगारी पर बात करो मोदी जी। वहीं गौतम मिश्रा यूजन ने लिखा कि विद्यार्थी के बारे में सोचिए अब ये बकवास से आप जीत नहीं सकते। 
webdunia
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नापंसद किए जाने के बाद अब इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि सोशल मीडिया के बेताज बादशाह की पोल खुल रही है। मोदी भक्तों अब लगता है आपकी समझ में आ रहा है, मोदी शाह जोड़ी ने किस कदर भारत की बर्बादी की है। समय बदल रहा है। भारत माता  की जय।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा बयान, दिवाली तक नियंत्रण में आ जाएगी Corona महामारी