ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (10:42 IST)
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने एक हेलिकॉप्टर खरीदा है जिसकी इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि सैनी सरकार से पहले हरियाणा में 2008 में हुड्डा सरकार में 33 करोड़ में एक हेलीकॉप्टर खरीदा गया था। जानते हैं आखिर क्यों हरियाणा सरकार ने यह हेलिकॉप्टर खरीदा और क्या है इसकी खासियत।
<

Chandigarh: Haryana Civil Aviation Minister Vipul Goel addressed the purchase of a new helicopter, stating that the long-standing demand for a replacement has been fulfilled pic.twitter.com/08Of85QoeK

— IANS (@ians_india) November 25, 2024 >बता दें कि इस हेलिकॉप्टर के लिए हरियाणा सरकार ने 80 करोड़ रुपए चुकाए हैं। सोमवार को इसकी विधिवत पूचा अर्चना की गई और फिर सीएम नायब सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा किया। उधर, नए हेलीकॉप्टर (AIRBUS-H145-D3) की खरीद पर विपक्ष के हमलावर होने के आसार हैं।

सोमवार को हेलीकॉप्टर की पूजा करने के बाद रेवेन्यू एवं एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल ने मीडिया को बताया कि हेलीकॉप्टर की जरूरत पिछले काफी समय से महसूस हो रही थी, क्योंकि पुराना हेलीकॉप्टर खराब हो चुका था। चुनाव की वजह से इसकी खरीद में भी कुछ देरी हुई है, लेकिन अब नया हेलीकॉप्टर खरीद लिया गया है और उसका मुहूर्त पूजन करके आगे बढ़ाया गया है। विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या अंबाला एयरपोर्ट दोनों एयरपोर्ट एक या दो महीने में ही शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने की सवारी : बीमा सखी योजना के लॉन्चिंग करने के लिए हरियाणा के पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नए हेलीकॉप्टर से पानीपत पहुंचे। सीएम ने कहा कि सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है और प्रदेश के विकास के लिए काम आएगा और इससे विकास की गति बढ़ेगी और जनता से संपर्क बढ़ेगा।

हुड्डा सरकार ने 33 करोड़ में खरीदा था हेलीकॉप्टर : बता दें कि हरियाणा में इससे पहले 2008 में हुड्डा सरकार में 33 करोड़ में हेलीकॉप्टर खरीदा गया था। इस के बाद मनोहर सरकार भी हेलीकॉप्टर खरीद करना चाहती थी। लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने मुद्दे पर घेर लिया था और सरकार ने अपना प्लान ड्रॉप कर लिया। लेकिन अब नायब सैनी सरकार ने खरीदा है।

क्या हैं खासियतें : इसकी खासियत के बारे में बात करें तो इस पर कुल 10 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिसमें दो पायलट रहेंगे। इस हेलीकॉप्टर के जरिये कई मिशन को अंजाम दिया जा सकता है। इमरजेंसी और सुरक्षा से जुड़े अभियान में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी भार क्षमता 3800 किलोग्राम के करीब है। इसमें मल्टीपल सीटिंग अरैंजमेंट्स की सुविधा रहेगी। इसमें पांच पंख भी लगे हुए हैं। स्पेशल ऑपरेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख