राजनीतिक दल क्यों बनाते हैं फिल्म स्टार को उम्मीदवार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 10 मार्च 2024 (18:56 IST)
Why do political parties make film stars candidates : भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से मना करने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर राजनीतिक दल सिनेमा जगत के कलाकारों को उम्मीदवार क्यों बनाते हैं? राजनीतिक दल संकट में या फिर अपनी सीट बढ़ाने के लिए ऐसे लोकप्रिय चेहरों का सहारा लेते हैं और यह बहुत पुरानी परिपाटी है।
 
प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर राजेश मिश्र का दावा है कि राजनीतिक दल संकट के दौरान या फिर अपनी सीट बढ़ाने के लिए सिनेमा जगत के कलाकारों का सहारा लेते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक चार मौजूदा सांसदों हेमा मालिनी (मथुरा), पूर्व टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), अभिनेता रवि किशन (गोरखपुर) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (आजमगढ़) को फिर से उम्मीदवार बनाया है।
ALSO READ: बाहुबली नेता धनंजय सिंह के जेल जाने से कैसे जौनपुर का लोकसभा चुनाव हुआ दिलचस्प?
समाजवादी पार्टी (सपा) ने हास्य धारावाहिक लापतागंज की अभिनेत्री काजल निषाद को गोरखपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा, चुनावी रणनीति में लोकप्रियता का बहुत महत्व है, लेकिन जो भी राजनीतिक दल इनको (फिल्म जगत के कलाकारों को) मौका देते हैं, उन दलों में आत्‍मविश्‍वास की कमी जरूर होती है।
 
अपनी सीट बढ़ाने के लिए लोकप्रिय चेहरों का सहारा लेते हैं : डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक दल संकट में या फिर अपनी सीट बढ़ाने के लिए ऐसे लोकप्रिय चेहरों का सहारा लेते हैं और यह बहुत पुरानी परिपाटी है। प्रोफेसर राजेश मिश्रा ने जोर देकर कहा, उनका (अभिनेता-अभिनेत्रियों का) कोई राजनीतिक मूल्य नहीं है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी से आसपास की सीट पर भी प्रशंसकों का झुकाव उनसे संबंधित दल की ओर होता है और उनको मौका मिलने की एक बड़ी वजह यह भी होती है।
हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को उतारा था : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इलाहाबाद संसदीय सीट पर देश के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ सिने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को उतारा था और वह जीत गए। उस चुनाव में बच्‍चन को 2 लाख 97 हजार से ज्‍यादा मत मिले जबकि बहुगुणा को एक लाख 10 हजार से भी कम मतों से संतोष करना पड़ा था।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम राहुल की गारंटी में कौन किस पर भारी?
वहीं एक अन्य राजनीतिक टिप्पणीकार ने अभिनेताओं की जाति और क्षेत्रीय समीकरण का जिक्र करते हुए दावा किया कि मथुरा में हेमा मालिनी को उनके ‘ग्लैमर’ के साथ उनके पति धर्मेंद्र की जाति (जाट) के मतदाताओं की अच्छी संख्या के नाते भाजपा ने मौका दिया।
 
रवि किशन शुक्ला को ब्राह्मण बिरादरी को साधने के लिए उम्मीदवार बनाया : उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भाजपा ने रवि किशन शुक्ला को ब्राह्मण बिरादरी को साधने के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सपा ने काजल निषाद को मल्लाह, माझी और केवट बिरादरी को साधने के लिए उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल यादव को इसलिए मौका दिया कि वहां यादव बिरादरी के मतदाताओं की संख्या काफी है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में भगदड़, जीतू पटवारी के नेतृत्व पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भोजपुरी भाषी लोगों और बिहार के लोगों की अच्छी तादाद की वजह से मनोज तिवारी फिर से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ एंड ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ की उत्तर प्रदेश इकाई के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि कलाकार को जाति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। कलाकार जाति से ऊपर होते हैं और अगर राजनीतिक दल कलाकारों की कला को भूलकर उनकी जाति का उपयोग करते हैं तो यह सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है।
 
कई बार दिग्गज नेताओं के सामने कलाकारों का जादू नहीं चल पाया : फिल्म और राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले मऊ निवासी राम बचन यादव ने कहा, राजनीतिक दल भले मायानगरी का ‘ग्लैमर’ भुनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि दिग्गज नेताओं के सामने कलाकारों और उनकी जाति का जादू नहीं चल पाया है।
2009 में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभिनेता-गायक मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा : उन्‍होंने कहा, समाजवादी पार्टी ने 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सामने लखनऊ में अभिनेता राज बब्बर को उतारा और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 2009 में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में अभिनेता-गायक मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन ये दोनों कलाकार कोई करिश्मा नहीं कर सके। हालांकि 2014 और 2019 में मनोज तिवारी दिल्ली में भाजपा से जीत गए और तीसरी बार पार्टी के फिर से उम्मीदवार हैं।
 
राज बब्बर भी बाद में 1999 और 2004 में आगरा में सपा से और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर फिरोजाबाद से चुनाव जीते। ऐसे और भी कई उदाहरण हैं। वर्ष 2014 में अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुकाबले स्मृति ईरानी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया, हालांकि गांधी ने ईरानी को पराजित कर दिया। लेकिन वर्ष 2019 में ईरानी ने गांधी को चुनाव में हराकर कांग्रेस के अमेठी किले पर कब्जा जमा लिया।
राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की पत्नी व पूर्व अभिनेत्री पूनम सिन्‍हा को चुनाव मैदान में उतारा : लखनऊ में 2019 के चुनाव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की पत्नी व पूर्व अभिनेत्री पूनम सिन्‍हा को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन पूनम सिन्‍हा 3 लाख 44 हजार से भी अधिक मतों के अंतर से पराजित हो गईं। इसके पहले 2014 में सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अदाकार जावेद जाफरी को प्रत्याशी बनाकर यही प्रयोग किया था, लेकिन जाफरी चुनाव परिणाम में पांचवें स्थान पर थे।
 
पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भाजपा उम्मीदवार व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ पराजित हुए : वर्ष 2009 में लखनऊ में भाजपा नेता लालजी टंडन के खिलाफ सपा ने अभिनेत्री नफीसा अली को मौका दिया, लेकिन टंडन के मुकाबले वह चौथे स्थान पर रहीं। आजमगढ़ में 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भाजपा उम्मीदवार व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ पराजित हो गए, लेकिन अखिलेश यादव के त्याग पत्र के बाद हुए उपचुनाव में निरहुआ ने अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को पराजित कर दिया।
ALSO READ: 2024 के लोकसभा चुनाव में जीरो हो जाएगी कांग्रेस
प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री जयाप्रदा दो बार विजयी रहीं, लेकिन उन्‍हें आजम खान के मुकाबले पराजय का सामना करना पड़ा। इसके पहले 2004 और 2009 में वह रामपुर से सपा के चुनाव चिह्न पर संसद सदस्य निर्वाचित हुई थीं। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा, अगर कलाकार में सार्वजनिक जीवन के प्रति संवेदना और समर्पण नहीं है और उनको दायित्व देने की बात सोची जाती है, या उनको स्थापित करके सीट बढ़ाने का लक्ष्य बनाया जाता है तो यह गलत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख