Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM Modi से इंटरव्‍यू में बेरोजगारी पर क्‍यों सवाल नहीं पूछता मीडिया, सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें modi mann ki baat with gamers

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 24 मई 2024 (14:15 IST)
PM modi interview : लोकसभा चुनावों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू चर्चा में है। पीएम ने कई न्‍यूज चैनल्‍स को अपना इंटरव्‍यू दिया है। कई इंटरव्‍यू में पीएम ने कश्मीर, इंडिया गठबंधन की चुनौती, अपनी सरकार की उपलब्‍धियां और 400 पार के आंकड़े वाले नारे के बारे में चर्चा की।
इस बीच सोशल मीडिया यह सवाल उठा रहा है कि तमाम मीडिया वाले पीएम का इंटरव्‍यू कर रहे हैं, लेकिन देश में बढ रही बेरोजगारी को लेकर पीएम से कोई सवाल क्‍यों नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर खासतौर से हाल ही में इंडिया टीवी के लिए रजत शर्मा द्वारा लिए गए इंटरव्‍यू पर निशाना साधा जा रहा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि दो चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। यह दोनों चरण 25 मई और एक जून को होगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी मीडिया को इंटरव्‍यू दे रहे हैं जिसकी सोशल मीडिया में खासी चर्चा हो रही है।

RTI की रिपोर्ट का दावा: सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि गोदी मीडिया इंटरव्यू में सिर्फ खाने पीने, हिंदू मुस्लिम पर स्क्रिप्टेड सवाल पूछती है। जबकि बेरोजगारी पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है

इतिहास में पहली बार IIT के 38% छात्रों को नौकरी नहीं मिली है। दावा में कहा गया है कि RTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में IIT की डिग्री लेने वालों में 38% का प्लेसमेंट ही नहीं हुआ है यानी उन्हें अब तक जॉब ही नहीं मिली है। दावा किया जा रहा है कि 2023 में यह प्लेसमेंट न मिलने का नंबर 21% था और 2022 में 19% था।

कहां है रोजगार का सवाल : सोशल मीडिया के यूजर्स कह रहे  हैं कि इंटरव्‍यू में कई तरह के सवाल किए जाते हैं, जो स्‍क्रिप्‍टेड हैं। लोग कह रहे हैं कि इंटरव्‍यू में खाने पीने के साथ ही हिंदू मुस्लिम, वोट प्रतिशत, जीतने के दावों, कश्‍मीर मुद्दे आदि पर स्क्रिप्टेड सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन देश में बेरोजगारी को लेकर, नौकरियों की स्‍थिति को लेकर सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं।

इस पत्रकार पर उठे सवाल: सोशल मीडिया यूजर्स खासतौर से पत्रकार रजत शर्मा पर निशाना साध रहे हैं। एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा गया कि दलाल पत्रकार रजत शर्मा ने मोदी से एक भी प्रश्न बेरोजगारी पर नहीं पूछा। ऐसा क्‍यों?
Edited by Navin Rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापमं की तर्ज पर नर्सिंग घोटाले को कांग्रेस बनाएगी मुद्दा, हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग