अचानक ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करने लगे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी? क्या है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध

Webdunia
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (17:07 IST)
नई दिल्ली।भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। यूपीए की सरकार के दौरान भारत आए पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने उनके बारे में कुछ चौंका देने वाले दावे किए हैं। नुसरत ने कहा कि 2005 से 2011 के बीच वे कई बार भारत आए और उन्होंने भारत की कई सूचनाओं को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचाया। 
 
नुसरत मिर्जा ने 2010 के दौरा के बारे में बताते हुए कहा कि वे भारत में आतंकवाद से निपटने को लेकर आयोजित एक सेमिनार अटेंड करने पहुंचे थे। इस सेमिनार में आने का न्योता उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिया था। उन्होंने बताया कि वे 2011 में आखिरी बार भारत आए थे और उन्होंने कई बार भारत की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों की जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई के साथ साझा की। 
 
मिर्जा का कहना है कि उन्हें इस काम के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं। एक आम पाकिस्तानी उस समय सिर्फ तीन भारत के शहरों की यात्रा कर सकता था, लेकिन उन्हें 5 शहरों में जाने की छूट मिलती थी। 
 
मिर्जा ने कहा कि मैंने दिल्ली, पटना, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों की यात्राएं की। उस वक्त पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी हुआ करते थे, जिन्होंने मिर्जा से कहा था कि भारत से मिलने वाली सभी जानकारियों को कयानी तक पहुंचाएं। उल्लेखनीय है कि जनरल कयानी उस वक्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख थे। नुसरत मिर्जा भारत से इकट्ठी की हुई जानकारियों को खुर्शीद तक पहुंचाते थे जो उसे सेना प्रमुख कयानी के साथ साझा करते थे। 
 
भाजपा ने मांगा जवाब:
इस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट रूप से यह बताना चाहिए कि आतंकवाद पर यूपीए सरकार की नीति क्या थी और पूर्व उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को 5 बार भारत आने का न्योता क्यों दिया? हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि हामिद अंसारी उस वक्त भारत के उपराष्ट्रपति थे। देश की सुरक्षा और आतंरिक मामलों से संबंधित ऐसी कई जानकारियां हैं, जो वे किसी के साथ साझा नहीं कर सकते।
 
भाटिया ने कहा कि भारत ने हामिद अंसारी को इतना सम्मान दिया और बदले में उन्होंने क्या दिया। यूपीए सरकार के दौरान भारत की आतंरिक सुरक्षा को कमजोर करने का प्रयास किया गया। कांग्रेस को इस मुद्दे पर खुलकर बात करनी चाहिए। 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख