प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को लेकर क्यों कहा, तुम किसी काम के नहीं रहोगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 जून 2024 (09:54 IST)
Premanand maharaj gets angry on pradeep mishra : कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि राधा बरसाना की नहीं थी। इस पर संत प्रेमानंद महाराज भड़क गए। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि तुम किसी काम के नहीं रहोगे। ऐसी बात सुनकर पुरखे तर नहीं जाएंगे, वो नरक जाएंगे।
 
दरअसल, यह मामला उस समय शुरू हुआ जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राधारानी बरसाना की नहीं रहने वाली थी। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। उन्होंने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुन रहे लोगों से पूछते हैं कि राधा जी कहां की रहने वाली थी। इस पर जवाब आता है कि वह बरसाना की थीं। इस पर प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि राधाजी बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थी। बरसाने में राधा जी के पिता जी की कचहरी थी। वह में एक बार कचहरी पर जाती थीं। इसलिए उसका नाम बरसाना है कि बरस में एक बार आना।
 
इस पर राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज भड़क गए। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि तुम अभी राधा को तुम जानते कहां हो। अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद जी ने कहा कि वह प्रकट हुईं और सदा प्रकट हैं। वह प्रदीप मिश्रा को कहते हैं कि बरसाने कभी गए हो, कभी देखे हो। प्रेमानंद महाराज जी तल्ख लहजे में पूछते हैं कि तुम क्या जानते हो।
 
प्रेमानंद जी ने कहा कि कैसे तुम्हे बताऊं कि राधा जी क्या हैं। तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। श्री जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो। तुम देख लेना किसी काम के नहीं रह पाओगे। ये श्राप नहीं, परिणाम बोल रहा हूं। ऐसे लोगों की बातें सुनकर पुरखे तर नहीं जाएंगे वो नरक जाएंगे।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

भारी पड़ा कुत्ते को डांटना, मालिक ने काटी पड़ोसी की नाक

ये है भारत के सबसे अमीर 10 राज्यों की लेटेस्ट लिस्ट, जानें आपकी स्टेट की रैंक

भोपाल की स्वच्छता में सड़क के गड्ढे का दाग, PWD के अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

क्यों भारत छोड़ विदेश बसने जा रहे हैं देश के रईस? चौंकाने वाली है वजह

महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया

अगला लेख