सुनीता केजरीवाल पर क्यों भड़कीं स्वाति मालीवाल, क्या है बिभव कुमार से इसका कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (08:12 IST)
Swati maliwal : आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जमकर निशाना साधा। इसमें उन्होंने बिभव कुमार और विजय नायर को जमानत मिलने पर इसे सुकून भरा दिन करार दिया था। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को इन शर्तों पर दी जमानत
 
मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मुख्यमंत्री जी की पत्नी (जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं) को बड़ा ‘सुकून’ महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की वह जमानत पर बाहर आ गया है।'
 
उन्होंने कहा कि सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो-पीटो। उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और अदालत में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे।
 
मालीवाल ने कहा कि जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन-बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, न्याय होकर रहेगा।
<

मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है।

सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।

सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा… pic.twitter.com/fQ9vNBpwz6

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 4, 2024 >
गौरतलब है कि सुनीता ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सुकून भरा दिन'। तस्वीर में कुमार और दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जमानत पर रिहा हुए नायर एक साथ बैठक कक्ष में बैठे हुए नजर आए।
 
केजरीवाल के आवास पर मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में कुमार को गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कुमार को जमानत दे दी दी थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख