Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM केजरीवाल ने क्यों कहा? जितना LG सक्सेना डांटते हैं, उतना तो पत्नी भी नहीं डांटती...

Advertiesment
हमें फॉलो करें CM केजरीवाल ने क्यों कहा? जितना LG सक्सेना डांटते हैं, उतना तो पत्नी भी नहीं डांटती...
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (16:57 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है। केजरीवाल ने एक बार फिर ट्‍वीट एलजी पर ‍तीखा तंज किया है। उन्होंने कहा कि LG साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती। हालांकि यह अलग बात है कि दोनों ही दशहरे पर रावण दहन के मौके पर पासपास बैठे दिखाई दिए थे और बातचीत भी कर रहे थे। 
 
केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले 6 महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने 'सुपर बॉस' को भी बोलो, थोड़ा chill करें। हालांकि ट्‍विटर पर लोगों ने केजरीवाल की इस टिप्पणी पर काफी तीखे कमेंट किए हैं। 
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल के वीके सक्सेना के बीच काफी तनातनी चल रही है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई मौका नहीं छोड़ते। 
Edited by : Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक बाजार की तेजी से सोने में रही 497 रुपए की बढ़त, चांदी में रही 80 रुपए की गिरावट