क्या गिरफ्तार होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया? CBI ने दर्ज की FIR

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (17:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो सकते हैं। दरअसल, सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर सिसोदिया समेत 15 और नाम भी शामिल हैं। इनमें कई शराब कंपनियां भी हैं। एफआईआर में सिसोदिया पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है। 
 
एफआईआर दर्ज होने के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सिसोदिया पर खातों में हेराफेरी का आरोप भी लगाया गया है। शराब नीति को लेकर सिसोदिया पर एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
इससे पहले शुक्रवार को सुबह सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और अन्य स्थानों पर छापा मारा। सीबीआई की इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। आप ने आरोप लगाया है कि एजेंसी ‘ऊपर से मिले’ आदेशों पर काम कर रही है।
 
21 स्थानों पर छापेमारी : अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपीकृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा।
 
घबराने की जरूरत नहीं : उन्होंने बताया कि 7 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 21 स्थानों पर छापेमारी की गई। दो अन्य लोक सेवकों के परिसरों पर भी छापेमारी की गई। सीबीआई के दलों की देशभर में छापेमारी और सिसोदिया के मध्य दिल्ली स्थित आवास के बाहर आप समर्थकों का जमावड़ा लगने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

PSLV-C61 प्रक्षेपण : ISRO चीफ नारायणन ने तिरुमाला मंदिर में की पूजा, Mission की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

‘ऑपरेशन सिंदूर’ मोदी के दृढ़ संकल्प, सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब : शाह

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 151वें स्थान पर, 8 अंक का सुधार

डोनाल्ड ट्रंप बोले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द करूंगा मुलाकात

अगला लेख