क्या कर्नाटक सीएम पद के रूप में डीके शिवकुमार को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट?

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (11:14 IST)
Dk Shivkumar : कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भाजपा को हराने के बाद अब कर्नाटक के सीएम पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं। सोमवार 15 मई को डीके शिवकुमार का जन्मदिन है। ऐसे में उनके सर्मथकों को उम्मीद है कि उन्हें कांग्रेस आला कमान सीएम बनाकर जन्मदिन का गिफ्ट दे सकती है। हालांकि डीके शिवकुमार दिल्ली नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन है ऐसे में वे पूजा के लिए कर्नाटक में ही रहेंगे। इस अवसर पर आइए जानते हैं कौन है डीके शिवकुमार और क्या रहा है उनका राजनीतिक सफर।

दरअसल, कर्नाटक की राजनीति में दो बड़े नाम हैं। जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। पहले हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार। कनार्टक की जीत की वजह डीके शिवकुमार को बताया जा रहा है। यही वजह है कि सीएम पद की रेस में उनका नाम ऊपर है।

डीके शिवकुमार ने 1980 के दशक की शुरुआत में एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पहली बार 1989 में मैसूरु जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। तब उनकी उम्र 27 साल थी। शिवकुमार शुरू से ही कांग्रेस में रहे हैं। इसके बाद शिवकुमार ने 1994, 1999 और 2004 के विधानसभा चुनावों में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। 2008, 2013, 2018 और 2023 में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। दो जुलाई 2020 को शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। इस बार विधानसभा चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं के सिर पर थी। वह आठ बार कर्नाटक में विधायक चुने जा चुके हैं।

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में है। चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डीके शिवकुमार ने बताया है कि उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इनमें कई बैंक खाते, जमीनें, प्लॉट, बॉन्ड्स, सोने-हीरे के गहने आदि शामिल हैं। कई लग्जरी गाड़ियां भी शिवकुमार के काफिले में है।

डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले पांच सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है। साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 12 बैंक अकाउंट हैं जिनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित किए जाते हैं। कुल ऐसेट्स 1413 करोड़ रुपए के हैं, साथ ही उनके लोन का अमाउंट 225 करोड़ रुपए का है।

शिवकुमार का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर के पास कनकपुरा में 15 मई 1962 को हुआ था। शिवकुमार के पिता केम्पेगौड़ा और मां गौरम्मा वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। उनका छोटा भाई डीके सुरेश भी राजनीति में है। शिवकुमार की शादी 1993 में उषा से हुई। दोनों की दो बेटियां, ऐश्वर्या और आभरण हैं। एक बेटा आकाश है। सबसे बड़ी बेटी की शादी कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुई है।
Edited by navinrangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज

5 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं किराने की खरीदारी में ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे करें मनी सेविंग शॉपिंग

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत

प्रदेश के 16 जिलों में नर्मदा परिक्रमा पथ की 1000 एकड़ भूमि पर लगाएं जाएंगे साढ़े सात लाख पौधे

अगला लेख