क्या कर्नाटक सीएम पद के रूप में डीके शिवकुमार को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट?

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (11:14 IST)
Dk Shivkumar : कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भाजपा को हराने के बाद अब कर्नाटक के सीएम पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं। सोमवार 15 मई को डीके शिवकुमार का जन्मदिन है। ऐसे में उनके सर्मथकों को उम्मीद है कि उन्हें कांग्रेस आला कमान सीएम बनाकर जन्मदिन का गिफ्ट दे सकती है। हालांकि डीके शिवकुमार दिल्ली नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन है ऐसे में वे पूजा के लिए कर्नाटक में ही रहेंगे। इस अवसर पर आइए जानते हैं कौन है डीके शिवकुमार और क्या रहा है उनका राजनीतिक सफर।

दरअसल, कर्नाटक की राजनीति में दो बड़े नाम हैं। जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। पहले हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार। कनार्टक की जीत की वजह डीके शिवकुमार को बताया जा रहा है। यही वजह है कि सीएम पद की रेस में उनका नाम ऊपर है।

डीके शिवकुमार ने 1980 के दशक की शुरुआत में एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पहली बार 1989 में मैसूरु जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। तब उनकी उम्र 27 साल थी। शिवकुमार शुरू से ही कांग्रेस में रहे हैं। इसके बाद शिवकुमार ने 1994, 1999 और 2004 के विधानसभा चुनावों में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। 2008, 2013, 2018 और 2023 में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। दो जुलाई 2020 को शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। इस बार विधानसभा चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं के सिर पर थी। वह आठ बार कर्नाटक में विधायक चुने जा चुके हैं।

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में है। चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डीके शिवकुमार ने बताया है कि उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इनमें कई बैंक खाते, जमीनें, प्लॉट, बॉन्ड्स, सोने-हीरे के गहने आदि शामिल हैं। कई लग्जरी गाड़ियां भी शिवकुमार के काफिले में है।

डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले पांच सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है। साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 12 बैंक अकाउंट हैं जिनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित किए जाते हैं। कुल ऐसेट्स 1413 करोड़ रुपए के हैं, साथ ही उनके लोन का अमाउंट 225 करोड़ रुपए का है।

शिवकुमार का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर के पास कनकपुरा में 15 मई 1962 को हुआ था। शिवकुमार के पिता केम्पेगौड़ा और मां गौरम्मा वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। उनका छोटा भाई डीके सुरेश भी राजनीति में है। शिवकुमार की शादी 1993 में उषा से हुई। दोनों की दो बेटियां, ऐश्वर्या और आभरण हैं। एक बेटा आकाश है। सबसे बड़ी बेटी की शादी कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुई है।
Edited by navinrangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख