Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है मोदी सरकार, ED नोटिस पर सियासी घमासान

हमें फॉलो करें क्या केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है मोदी सरकार, ED नोटिस पर सियासी घमासान
, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:01 IST)
  • केजरीवाल ने नोटिस को बताया अवैध
  • आप नेता सौरभ भारद्वाज का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
  • भाजपा ने पोस्टर शेयर कर किया पलटवार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में नोटिस पर दिल्ली में सियासी घमासान मच गया। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि क्या मोदी सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है?

 
केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर बुधवार को भी पेश नहीं हुए और उन्होंने लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।
 
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मोदी सरकार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
 
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय के समन के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ईडी ने अब तक यह जवाब नहीं दिया है कि उन्हें (केजरीवाल को) गवाह या आरोपी के तौर पर, किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। आबकारी नीति का पूरा मामला राजनीतिक है और यह केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है। भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रची है।
 
भारद्वाज ने कहा कि करीब एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देर-सबेर निर्दोष साबित होंगे।
 
इस बीच दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जांच से वही भागता है जिसने गुनाह किया हो। अरविंद केजरीवाल तुम कितना भी भाग लो, AAP के भ्रष्टाचार का अंत जल्द होगा। साथ में एक पोस्टर भी शेयर किया जिसमें सवाल किया गया कि जांच से क्यों डर रहे हो केजरीवाल जी? 
 
केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है और इससे पहले उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छलका शिवराज का दर्द, बोले कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है