क्‍या मोदी सरकार लाएगी लाड़ली बहना जैसी योजना, क्‍या है बजट 2024 का प्‍लान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (16:34 IST)
Budget 2024: इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी। इस बजट को लेकर मार्केट और आम लोग कई तरह की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में आम लोगों को कई सौगात दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चुनावों में महिलाओं के वोट बैंक को लुभाने के लिए मोदी सरकार महिलाओं के लिए कोई योजना जरूर लाएगी। आकलन तो यह लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार लाड़ली बहना जैसी किसी योजना की घोषणा कर सकती है।

दरअसल, पात्रता मानदंड, वार्षिक आय, राशि के आकार जैसे बिंदूओं को लेकर चर्चा और विमर्श शुरू हो चुके हैं। मध्य प्रदेश राज्य के चुनावों में लाडली बहना योजना ने कमाल दिखाया है, तो मोदी सरकार भी बजट में महिलाओं के लिए भी ऐसी कोई योजना प्लान कर सकती है। इस योजना में 'पात्र महिलाओं' को सीधे वित्तीय सहायता मिलने की संभावना है।

निचले तबके को मिल सकता है लाभ : माना जा रहा है कि खासतौर से आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को एक निश्चित मासिक राशि प्रदान करने के बारे में कोई योजना सामने आ सकती है। इसके अलावा केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की भी योजना बना रही है। हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, फेम योजना के तीसरे चरण को लेकर हितधारकों से हुई बातचीत के आधार पर तैयार हो रही फेम-3 स्कीम में आठ हजार करोड़ रुपए की मांग इलेक्ट्रिक दो पहिया के लिए रखी गई है। इसमें भी महिलाओं को लेकर खास फोकस रखा गया है।

महिलाओं को मिल सकती है अतरिक्त छूट: खबर की मानें तो इस योजना में महिलाओं को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया जा रहा है। इसमें महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड ई-वाहनों पर अतिरिक्त 10 फीसदी सब्सिडी दी जा सकती है। बता दें कि, बजट 2023 में केंद्र सरका ने महिला निवेशकों के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत की थी। यह योजना वन टाइम स्मॉल सेविंग स्कीम है जो दो साल के लिए मार्च 2025 तक उपलब्ध कराई जाएगी।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

अगला लेख