क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीच में छोड़ना पड़ेगा पद?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (20:51 IST)
Vivek Tripathi prediction about Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 साल से ज्यादा समय से भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं। हालांकि तीसरे कार्यकाल के लिए उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, लेकिन चिंता की भी कोई बात नहीं है। सहयोगी दलों के समर्थन से तीसरे कार्यकाल में भी उनकी सरकार बिना किसी समस्या के चल रही है।
 
दरअसल, यह सवाल एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी के बाद उठने लगा है कि क्या नरेन्द्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर पाएंगे? ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी की की मानें तो पीएम मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। सिग्नेचर एक्सपर्ट त्रिपाठी का मानना है कि नरेन्द्र मोदी को अपना पद तीसरे कार्यकाल के बीच में ही छोड़ना पड़ेगा या फिर किसी कारणवश उनका पद नहीं रहेगा। ALSO READ: PM मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ की 1 घंटे की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
 
क्या है भविष्यवाणी का आधार : विवेक त्रिपाठी ने एक पॉडकास्ट में नरेन्द्र मोदी के सिग्नेचर का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है। त्रिपाठी ने चुनाव से पहले भी मोदी को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। त्रिपाठी के मुताबिक मोदी के लिए तीसरे कार्यकाल का ढाई से तीन साल तक का समय अच्छा है, इसके बाद का समय उनके लिए प्रतिकूल हो सकता है। आने वाले समय में क्या होगा, कोई नहीं जानता, लेकिन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए पीएम मोदी कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आ रहे हैं। ALSO READ: PM मोदी ने कच्छ में BSF जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले- भारत अपनी सीमा से 1 इंच भी समझौता नहीं कर सकता
 
चूंकि केन्द्र में गठबंधन की सरकार है, ऐसे में कोई भी सहयोगी कभी भी रूठ सकता है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी तभी तक मोदी सरकार के साथ रहेंगे, जब तक कि उनके स्वार्थ पूरे होते रहेंगे, अन्यथा वे अपना समर्थन भी वापस ले सकते हैं। दूसरी ओर, लोग विवेक त्रिपाठी की भविष्यवाणी को गंभीरता से ले रहे हैं। उनकी जिज्ञासा है कि क्या वाकई विवेक की भविष्यवाणी सही साबित होगी?  
 
भगवंत मान को जाना होगा जेल : इसी पॉडकास्ट में त्रिपाठी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि भगवंत को जेल जाना होगा। उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहना होगा। विवेक का दावा है कि उन्होंने विराट को लेकर भी सटीक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि विराट की पहली संतान बेटी होगी, जबकि दूसरे नंबर पर बेटा होगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने का महीना और समय भी बताया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख