इंदौर में आर्मी अफसर की महिला मित्र को बंधक बनाकर गैंगरेप, युवती क्‍यों नहीं दे रही स्‍टेटमेंट, क्‍या कहानी कुछ और है

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कानून व्‍यवस्‍था की उड़ी धज्‍जियां, अपराधी बेखौफ, पुलिस पस्‍त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (14:37 IST)
इंदौर शहर से सटे जाम गेट स्‍थल पर बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना इंदौर से महज 50 किलोमीटर दूर जाम गेट की है। यहां महिला मित्रों के साथ नाइट ड्राइव पर निकले इंफेंट्री स्कूल के 2 ट्रेनी अफसरों को बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पहले खबर आई कि हमलावरों ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। हालांकि बाद में युवती ने इससे इनकार कर दिया। युवती की तरफ से गैंग रेप का स्‍टेटमेंट स्‍पष्‍ट नहीं होने की वजह से पुलिस भी पशोपेश में है।

इस पूरी घटना ने इंदौर के कमिश्‍नर सिस्‍टम के साथ ही यहां के लॉ एंड ऑर्डर की भी धज्‍जियां उड़ा दी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के इतने करीब इस घटना ने पुलिस और कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरी घटना पर सवाल उठाए हैं।

6 आरोपियों ने दिया अंजाम : पुलिस ने हालांकि इंफेंट्री स्कूल के ट्रेनी अफसरों की शिकायत पर मारपीट और गैंग रेप की आशंका के आधार पर मामला दर्ज किया है। इस पूरी घटना को 6 आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 अन्‍य आरोपियों को राउंडअप करने की बात कही जा रही है।

6 संदिग्‍धों की पहचान, 2 गिरफ्तार : अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने वेबदुनिया को बताया कि मामले में 6 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें से दो को जंगलों से हिरासत में लिया गया है। दोनों सेना अधिकारी घायल हो गए हैं। घटना के वक्त एक अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल करने में कामयाब रहा, लेकिन जब तक 30 किमी दूर महू से पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

कहानी कुछ और है : स्‍थानीय नागरिकों और वेबदुनिया के विश्‍वसनीय सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना आसानी से किसी के भी गले नहीं उतर रही है। मौके पर मौजूद कुछ स्‍थानीय लोगों और वेबदुनिया के सोर्स ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कहानी कुछ ओर है। उन्‍होंने बताया कि आदिवासी ऐसी वारदातों को अंजाम देते वक्‍त इतनी ज्‍यादा रकम की मांग नहीं करते। वे घटना के समय पीडित के पास मौजूद घडी, पर्स, मोबाइल या कैश छीन लेते हैं। जबकि यह सारा सामान पीडित के वाहन से पुलिस ने सुबह रिकवर किया। अगर लूट का मामला होता तो यह पूरा सामाना नहीं मिलता। वेबदुनिया के पास कुछ दूसरे भी इनपुट्स हैं लेकिन जांच को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें प्रकाशित नहीं किया जा सकता।   

 
युवती नहीं दे रही स्‍टेटमेंट : एएसपी रूपेश दि्विवेदी ने बताया कि जिन दो लोगों को बंधक बनाया गया था, उन्‍हें अलग अलग जगह बैठाकर रखा गया। शंका जताई जा रही है कि इस दौरान युवती से गैंग रेप किया गया। उन्‍होंने बताया कि हालांकि युवती इस बारे में स्‍टेटमेंट नहीं दे रही है कि उसके साथ गैंग रेप हुआ है। जिन दो पीडितों को पैसे लेने के लिए भेजा था, उन्‍होंने महू में अपने सीनियर्स को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जब पुलिस और बाकी लोग वहां पहुंचे तो वाहनों की हेडलाइट से सतर्क होकर 4 लोग मौके से जंगल के रास्‍ते फरार हो गए। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा कजलीगढ़ बन रहा जाम गेट : बता दें कि जाम गेट इंदौर का दूसरा कजलीगढ़ बनता जा रहा है। यहां आए दिन छेड़छाड़  और एक्‍सटॉर्सन की घटनाएं होती हैं। हालांकि कई बार बदनामी के डर से घटनाएं सामने नहीं आती हैं। बता दें कि कुछ साल पहले इंदौर के ही एक पर्यटन स्‍टल कजलीगढ में सिलसिलेवार कई युवतियों के साथ दुष्‍कर्म और गैंग रेप की घटनाएं हुईं थी, जिनसे पूरा प्रदेश हिल गया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

Mumbai Attack : आतंकी तहव्वुर राणा को लगा झटका, अदालत ने खारिज की याचिका

BSF के जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा, आंखों पर पट्‌टी बांध फोटो जारी, गलती से पार कर दी सीमा, भारत ने दी हिदायत

Pahalgam Terror Attack : बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

Pahalgam Attack : पाकिस्तान को अब दिन में दिखेंगे तारे, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा

उत्तराखंड में शुरू होगा यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स

अगला लेख