World Schizophrenia Day Special : क्या आपको भी सुनाई देती हैं अज्ञात आवाजें..?

वृजेन्द्रसिंह झाला
असामान्य हरकतें, अज्ञात आवाजें सुनाई देने का भ्रम होना, नींद न आना आदि सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) के लक्षण हो सकते हैं। यह एक प्रकार का मनोरोग या विक्षिप्तता (Insanity) है, जो युवा वर्ग में ज्यादा देखने को मिलती है। कई बार नासमझी में परिजन इस तरह के लक्षणों को भूत-प्रेत का साया मानकर पीड़ित व्यक्ति की झाड़-फूंक भी करवा देते हैं। इससे समस्या और बढ़ जाती है। 
 
समय रहते यदि इस तरह के मरीजों को उपचार मिल जाए तो वे पूरी तरह ठीक हो सकते हैं और समाज की मुख्‍य धारा में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि 24 मई को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया जाता है। हिन्दी में इसे मनोविदलता भी कहा जाता है। 
 
क्या हैं लक्षण : वेबदुनिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान ने बताया कि सिजोफ्रेनिया के लक्षण सामान्यत: युवा वर्ग में ज्यादा नजर आते हैं। ऐसे व्यक्तियों का व्यवहार अजीब हो जाता है, किसी व्यक्ति को घूरता देखकर उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति उसे ही घूर रहा है, ऐसा व्यक्ति गुमसुम रहता है, खुद से बातें करना, नींद नहीं आना, निराशा, खाना सही तरीके से नहीं खाना, कामकाज छोड़कर अनावश्यक घूमना, अपने आप से बातें करना, अचानक हंसना या फिर रोने लगना, अज्ञात आवाज सुनाई देना (ऐसा लगता है मानो उनको कोई बाहर से बुला रहा हो) आदि ऐसे लक्षण हैं, जो यदि लगातार रहते हैं तो व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो सकता है। 
 
उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षणों से रोगी की पहचान की जा सकती है। यदि इस तरह के लक्षण एक माह से अधिक रहते हैं तो व्यक्ति को सही उपचार की जरूरत है। वे कहते हैं कि निराशा और अवसाद में कई बार व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेता है। दुनिया की 1 फीसदी आबादी सिजोफ्रेनिया का शिकार है। एक जानकारी के मुताबिक सिजोफ्रेनिया का इलाज न करवा पाने वाले करीब 90 फीसदी भारत जैसे विकासशील देशों में हैं।  
 
कारण : डॉ. राजदान कहते हैं कि आमतौर पर यह बीमारी 15 से 25 साल के बीच ज्याद देखने को मिलती है, जब व्यक्ति अपने करियर की शुरुआत करना चाहता है या फिर कुछ नया करना चाहता है। जिन परिवारों में इस तरह की बीमारी पहले से है, उन्हें भी इस तरह की बीमारी की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अर्थात यह एक आनुवंशिक रोग है। इसके कारण मस्तिष्क के कुछ हिस्से में डिसफंक्शन पैदा हो जाता है। 
 
उपचार : डॉ. राजदान कहते हैं कि समय पर उपचार न किया जाए तो यह बीमारी बढ़ती जाती है और व्यक्ति परिवार पर बोझ बन जाता है। सही समय पर उपचार लेने से 70 प्रतिशत तक व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, अन्य 30 प्रतिशत के ठीक होने की भी पूरी संभावना है। 
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में यह लक्षण या बीमारी 6 माह से अधिक समय से है तो उसे 1 साल तक इलाज करवाना होता है, जबकि 1 साल से ज्यादा समय से बीमारी है तो इलाज 2 साल तक चलता है। यदि कोई व्यक्ति 2 साल से ज्यादा इस तरह की समस्या से ग्रस्त है तो उसका उपचार 5 साल तक चलता है।
 
डॉ. राजदान कहते हैं कि इस तरह के रोगी को परिवार के सपोर्ट की बहुत आवश्यकता होती है। इस तरह के मामलों को भूत-प्रेत का साया मान लेने से मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख