मुश्किल में ब्रजभूषण शरण सिंह, पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (15:07 IST)
Wrestler's Protest News : महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज करने के लिए तैयार है। सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर आज FIR दर्ज करेगी। इससे ब्रजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।
 
सुनवाई के दौरान पहलवानों की ओर से पेश हुए कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि पहलवानों को धमकी के सबूत मिले हैं। शिकायतकर्ता को दिल्ली से बाहर भेजना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से नाबालिग पहलवान को सुरक्षा देने को कहा। पुलिस ने हलफनामा भी देने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई दिग्गज पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर है। क्रिकेटर कपिल देव, नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली 7 महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस तथा अन्य को नोटिस जारी किए हैं।
 
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर संज्ञान लिया कि यौन शोषण के आरोपों के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीठ ने कहा कि नोटिस जारी किया जाता है। इसे शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें।
 
अदालत ने पहचान जाहिर न करने के लिए न्यायिक रिकॉर्ड से सात शिकायतकर्ता पहलवानों के नाम हटाने का निर्देश भी दिया। शीर्ष महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उनका डब्ल्यूएफआई के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है और वे अपने उन आरोपों की उचित जांच की मांग पर जोर देती रहेंगी कि सिंह ने महिला एथलीटों का यौन शोषण किया है।

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख